दीपांकर झा
कटिहार (बिहार), १७ नवंबर २०१९ : निः संदेह भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल भारती स्वाधीनता संग्राम के अग्रणी योद्धा व भारत सरकार के आधार स्तंभ थे। देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए,आज कटिहार धुरूब कुंडू पार्क कारगिल चौक समीप समुदाय भवन में पटेल जयंती मनाया गया।
माननीय कोढ़ा विधायक नीरज यादव जी व पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, डॉ सच्चिदानंद पटेल के अध्यक्षता में एवं पटेल जयंती महासचिव श्री रमेश चंद्र जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज फिर एक बार फिर सरदार जी की सोच एवम् उनके बताए हुए मार्ग की आवश्यकता है।जिससे समाज में आपसी सौहार्द बने साथ ही अखंड भारत में भाई चारा बनाए रखने की आवश्यकता है |
सरदार पटेल जी की जयंती समारोह में उपस्थित गणमान्य श्रीकान्त मंडल जी, काशी नाथ मंडल, रामेश्वर मंडल, सुरेश प्रसाद सिंह,एडवोकेट कुबर चौधरी, सिकंदर मंडल,बाल कृष्ण पटेल,प्रदीप चौधरी, तारकेश्वर ठाकुर,विवेक पटेल ,बी. के सिंह, मुरारी झा, असिन मुखिया, संजय पटेल, विद्यासागर प्रसाद हरेंद्र मंडल, उपेन्द्र राय,अनुज कुमार, आदि पटेल समाज के प्रमुख लोग उपस्थति थे |