पुणे, जुलाई, २०२०।  भारत का अपना देशी शॉर्ट वीडियो – शेयरिंग एप ;चिंगारी ने एक ड्रीम कॉन्टेस्ट ;चिंगारी स्टार्स:
टैलेंट का महासंग्राम; की घोषणा की है.यह देश का पहला डिजिटल टैलेंट हंट शो होगा, जहां बेस्ट कॉन्टेंट क्रियेटर को एक
करोड़ रुपये नकद जीतने का अवसर मिलेगा. साथ ही हर राज्य से एक बेस्ट कॉन्टेंट क्रियेटर को ५ लाख रुपये की
इनामी राशि प्राप्त होगी. यह राशि राज्यस्तरीय विजेता को इस देशी एप पर अपलोड किए गए उनके चयनित वीडियो
के आधार पर प्रदान की जाएगी.
श्री सुमित घोष, को फाउंडर, चिंगारी एप, के अनुसार- यह प्रतियोगिता 'चिंगारी स्टार्स:टैलेंट का महासंग्राम- भारत का
पहला डिजिटल रियालिटी शो होगा.चिंगारी यूजर्स इसके अंतर्गत एप पर अपलोड होने वाले बेस्ट कंटेंट के लिए वोट
करेंगे और ऑल-इंडिया स्तर पर विजेताओं को १ करोड़ रुपये की नकद राशि पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी। इस
प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य हमारे अपने देश की प्रतिभाओं को प्रमोट करके फेमस और रिच होने के उनके सपने को
पूरा करने का है. हमें विश्वास है कि बड़ी संख्या में लोग चिंगारी को जॉइन करेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.'
राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं १५-२० दिनों के अंतराल पर आयोजित की जाएंगी और कंटेंट
क्रिएटर्स अपनी पसंद की किसी भी कैटेगरी पर वीडियो बना सकते हैं. इन कैटेगरी में डांस, गाना, एक्ट, मिमिक्री, स्टैंड
अप या अन्य कोई भी इनोवेशन आधारित वीडियो शामिल होंगे.
प्रतियोगिता के बारे में और जानकारी देते हुए, श्री सुमित घोष, को फाउंडर तथा चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर, चिंगारी एप ने
बताया-'यह प्रतियोगिता सभी भारतीयों के लिए है, उनके लिए भी जो अभी विदेशों में रह रहे हैं. प्रत्येक प्रतियोगी को
अपनी प्रस्तुति १५-६० सेकेंड्स के वीडियो फॉर्मेट में अपलोड करनी होगी। जो प्रतिभागी शॉर्टलिस्ट किये जायेंगे उन्हें

राष्ट्रीय और क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल्स पर वोट के लिए अपील करने का भी अवसर मिलेगा. इस प्रतियोगिता में पूरी तरह
पारदर्शिता और निष्पक्षता को बनाये रखने के लिए एप के लीडरबोर्ड पर वोटों की लाइव काउंटिंग जारी रहेगी.'
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की जानकारी
– डाउनलोड करें चिंगारी एप:
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या आईओएस स्टोर से फ्री चिंगारी एप डाउनलोड करें और इस प्लेटफॉर्म पर अपनी
प्रोफाइल बनाएं.
– अपनी पसंदीदा कैटेगरी चुनें:
चिंगारी पर आपको कई सारी कैटेगरी मिलेंगी, जैसे डांस, सांग, एक्ट्स, मिमिक्री, स्टैंड अप्स और इनोवेशन्स। आप
इनमें से अपनी पसंद की कैटेगरी चुन सकते हैं.
– अपना बेस्ट वीडियो अपलोड करें:
१५-६० सेकेंड की प्रस्तुति का अपना कोई भी बेस्ट वीडियो अपलोड करें.
– अपने मित्रों से शेयर करें:
अपनी प्रतिभा के प्रोत्साहन हेतु अपने मित्रों/परिचितों की मदद लें। उनसे वीडियो शेयर करें.
– मित्रों से इस फ्री एप को डाउनलोड करने के ये कहें:
अपने मित्रों/ परिचोतों से इस एप को डाउनलोड करने और आपको फॉलो करके वोट करने और आपके वीडियो को एक
चिंगारी (लाइक) देने को कहें.
– हर राज्य से टॉप १० प्रतियोगियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा:
ये सभी शॉर्टलिस्ट प्रतियोगी प्रत्येक राज्य में ५ लाख रुपये की इनामी राशि के लिए आपस में प्रतियोगिता करेंगे.
– ५ लाख रुपये जीतिए और १ करोड़ की प्रतियोगिता:
हर राज्य से आने वाले एक विजेता को, जिसके पास सबसे ज्यादा चिंगारी (लाइक्स) होंगी, उसे ५ लाख की धनराशि तो
मिलेगी ही, साथ ही मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर १ करोड़ रुपये की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर। इस विजेता के
अलावा हर राज्य से, राज्य स्तर के टॉप १० प्रतियोगी भी १ करोड़ रुपये की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
– राज्य स्तरीय विजेता को अपलोड करना होंगे ३ नजाये वीडियोज़:
प्रत्येक राज्यस्तरीय विजेता को चिंगारी एप पर तीन नए वीडियोज़ क्रिएट करने होंगे.
– वोट के लिए अपील:

चिंगारी प्रत्येक प्रतिभागी द्वारा तैयार किया गया वोट अपील का वीडियो लेगी और इस वीडियो को राष्ट्रीय और क्षेत्रीय
स्तर के न्यूज़ चैनल्स पर दिखाया जाएगा.
– विजेता की घोषणा:
वोटों की लाइव गिनती होने के बाद, चिंगारी द्वारा २५ अगस्त को राष्ट्रीय स्तर के विजेता का नाम घोषित किया
जाएगा.