पुणे, 13 अप्रैल 2021:   पुणे से लखनऊ  के लिए अतिरिक्त विशेष गाड़ी

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे –  लखनऊ सुपरफास्ट  विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है ।

1) गाड़ी सं. 01441 पुणे – लखनऊ सुपरफास्ट विशेष गाड़ी दिनांक 14, 21 एवं 28 अप्रैल को पुणे से प्रति बुधवार रात 21.30 बजे रवाना होकर शुक्रवार  00.20  बजे लखनऊ
पहुचेंगी तथा वापसी में गाड़ी सं. 01442 लखनऊ – पुणे सुपरफास्ट विशेष गाड़ी  दिनांक 16, 23 एवं 30 अप्रैल को लखनऊ से प्रति शुक्रवार   04.00 बजे रवाना होकर  शनिवार  05.10 बजे पुणे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में  01 शयनयान ,02 एसी थ्री टियर, 18 जनरल सीटिंग कोच रहेंगे। यह गाड़ी रास्ते में दौंड कार्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड,भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झाँसी, तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी।

पुणे – भागलपुर- पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी के चलने की अवधि बढ़ी

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में चल रही पुणे – भागलपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी सं. 01423 के चलने की अवधि  24 अप्रैल तक तथा
गाड़ी सं 01424 भागलपुर – पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी के चलने की  अवधि  26 अप्रैल तक बढा दी  है।

ये विशेष गाडियां पूरी तरह आरक्षित है तथा यात्रा करने हेतु अग्रिम आरक्षण आवश्यक हैI जिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति होगी I यात्रियों सेअनुरोध है कि कोरोना महामारी के चलते रेल यात्रा हेतु जारी मार्गदर्शक सूचनाओं, जैसे यात्रा के दौरान मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग सेनिटाइजर का उपयोग आदि का पालन करें I
उपरोक्त विशेष ट्रेन के हाल्ट के विस्तृत समय के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in
देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें I यात्रियों से अनुरोध है की इस सुविधा का लाभ उठाएँ I

जसंका/पुणे / अप्रैल /28
दिनांक 13.04.2021
मा. संपादक/ ब्युरो चीफ महोदय, अनुरोध है कि उपरोक्त समाचार आपके लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करें।
जनसंपर्क अधिकारी, पुणे मंडल