लखनऊ, 4 जून, 2021: उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी बीच गोरखपुर के समाजवादी पार्टी के नेता का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ये नेता पार्टी के चुनावी गीत पर एक महिला डांसर के साथ खूब जमकर नाचते दिख रहे है। सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो एक शादी का है, जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में नाचते दिख रहे व्यक्ति स्थानीय सपा नेता शैलेन्द्र यादव है, जो भीड़ में एक महिला डांसर के साथ ठुमके लगा रहे है। उनके हाथ में समाजवादी पार्टी का झंडा भी दिख रहा है। जिसे वे बाद में सिर पर साफे की तरह बांध लेते है। वहा मौजूद लोग मोबाइल फोन से उनका वीडियो बना रहे हैं।

जिस गाने पर वे वीडियो नाचते दिख रहे है, वो गाना सपा का चुनावी गीत हैं। सपा नेता महिला डांसर के साथ इसी गाने पर नाचते दिखे।

बीती रात शैलेन्द्र यादव के साले की शादी थी। जब बारात वधु पक्ष के घर पहुंची तो वहां स्टेज पर महिला डांसर डांस कर रही थी। तभी शैलेन्द्र यादव ने महिला डांसर के साथ खूब डांस किया। इस दौरान नीचे नाच रहे एक युवक के कुछ बोलने पर सपा नेता स्टेज से नीचे उतरकर उस युवक के साथ मारपीट करने लगे।

 यह मामला गोरखपुर के पीपीगंज थानाक्षेत्र का हैं। जहां जंगल अगही गांव के भरवल टोला के रहने वाले सपा नेता शैलेन्द्र कुमार का वीडियो 3 जून की सुबह वायरल हो गया। उत्तर प्रदेश में कोरोना की वजह से समारोह और डांस पर पूरी तरह रोक लगाया गया हैं। प्रतिबंध के बावजूद शादी समारोह में डांसर को बुलाया गया था।

सपा नेता शैलेन्द्र यादव की पत्नी रेनू यादव वार्ड नंबर 17 से जिला पंचायत की सदस्य हैं। नेता शैलेन्द्र यादव के साले की बारात 2 जून को उसके गांव जंगल अगही के भरवल टोला से कैम्पियरगंज के बैजनाथपुर गुलरिया गांव गई थी। जहां पर चार महिला डांसर स्टेज पर डांस कर रही थी और वही पर शैलेन्द्र यादव ने भी उनके साथ डांस किया।