पुणे, १९/०१/२०२४: मिथिला समाज पुणे के द्वारा अहिल्यादेवी होलकर महिला उद्योग तुकाराम नगर खराड़ी पुणे में मिथिला वासियों के साथ मकर संक्रांति त्योहार मनाया गया.

मिथिला समाज पुणे के सदस्यों और अतिथियों ने मिथिला वासियों के साथ बैठकर खिचड़ी दही सब्जियां का आनंद लिया ।

मुख्य अतिथि राकेश झा, इनकम टैक्स कमिश्नर पुणे, और विशिष्ट अतिथि डीवाई पाटील यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रभात रंजन की उपस्थिति में करीब 500 लोगों ने मकर संक्रांति उत्सव मनाया।

अतिथियों का सम्मान पाग, चादर, माला से संस्था के वरिष्ठ सदस्य सुधीर मिश्रा, आर एन झा , बच्चन देव मिश्र एवं प्रेम कांत मिश्रा आदि ने किया। संस्था के अध्यक्ष संगीता पवन चौधरी ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी एवं उन्होंने कहा कि मिथिला वासियों के साथ मिलकर उत्सव मनाने में बहुत आनंद आता है।

प्रीति मिश्रा ने स्वागत गाना गाकर अतिथियों एवं श्रोता का मन मोह लिया। मंच का संचालन ऋषि झा ने किया। इस अवसर पर डीवाई पाटील यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रभात रंजन ने साइंस के क्षेत्र में बहुत सारी बातों की जानकारी दी एवं इनकम टैक्स कमिश्नर पुणे राकेश झा ने यूपीएससी की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए अलग से टिप्स देने की बात कही।

मकर संक्रांति पर्व के संयोजक शम्मी झा ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष संगीता पवन चौधरी सचिव मनोज झा के अतिरिक्त अजय मिश्रा, गणेश झा, जटाशंकर चौधरी, पवन चौधरी, आशुतोष झा उर्फ रॉकी , प्रिया रंजन झा कौशल झा , रंजन झा, पंकज झा, ओम प्रकाश झा, सुमन झा, लक्ष्मण झा एवं आशुतोष झा के साथ अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन सुधीर मिश्रा ने किया।