पटना, 18 जनवरी 2024: उप मुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्र यादव ने गुरुवार को पटना के गांधी मैदान के पास स्थित लेमन ट्री होटल में राज्य के टूर ऑपरेटर्स एवं होटेलियर्स के साथ पर्यटन नीति पर विमर्श किया। अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से आये आप सभी टूर ऑपरेटर और होटल संचालक का बिहार की धरती पर हम अभिनंदन करते हैं। आप सभी से हमलोगों को बहुत उम्मीदें हैं। यदि आप यहां निवेश करना चाहे तो सरकार मदद देने को तैयार है। हम लोगों ने पूरी मेहनत के बाद नई पर्यटन नीति आप लोगों के लिए लाई है। बिहार में रिलिजियस से लेकर इको टूरिज्म के क्षेत्र में विकास की पूरी संभावनाएं हैं, हम अपने पर्यटन स्थलों के इर्द गिर्द आधारभूत संरचनाओं बेहतर कर रहे हैं। आप सभी टूर और होटल के संचालक बिहार के विकास में मदद के लिए आगे आएं, सरकार आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी। हम आपको पूरी गारंटी देते हैं कि आपको कोई परेशानी नहीं होने देंगे।

बिहार में पर्यटक लगातार आते हैं। पिछले वर्ष ही देखे तो नवंबर तक करीब 7.5 करोड लोग बिहार में पर्यटन के लिए पहुंचे हैं। अभी एक बात सामने आ रही है कि टूरिस्ट यहां आ रहे हैं लेकिन वह एक-दो दिन ही रहते हैं, लंबे समय तक नहीं रुकते हैं। इस हेतु हम अपने पर्यटन स्थलों को हैपनिंग सेंटर बनाने में जुटे हुए हैं। कभी दुबई भी रेगिस्तान हुआ करता था लेकिन आज इच्छा शक्ति के दम पर वह पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र है। इसी प्रकार हम कोशिश में लगे हुए हैं कि बिहार में जो सुविधाएं हैं उसको और बेहतर करें ताकि यह राज्य पर्यटकों के लिए ज्यादा आसान, सुरक्षित और सुविधाओं से युक्त हो। बिहार में जंगल है, सफारी है, इतिहास है, विरासत है। हमारे यहां सबसे पहले योग स्कूल मुंगेर में खुला था। हम बुद्ध, महावीर और मां सीता की जन्म भूमि वाले राज्य हैं। हम उस विजन के साथ काम कर रहे हैं कि पर्यटकों का ठहराव यहां अधिक समय तक हो ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके।

उन्होंने आगे कहा कि वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व में इको टूरिज्म को लेकर के हम लोग लगातार काम कर रहे हैं। इन दिनों हम लोग बिहार के पर्यटन स्थलों की ज्यादा से ज्यादा ब्रांडिंग में जुटे हुए हैं ताकि लोग जाने और यहां पर्यटन के लिए आए। हम लोग देश के विभिन्न राज्यों में रोड शो कर रहे हैं इसके साथ ही लंदन जापान कंबोडिया आदि देशों में भी प्रचार-प्रसार के लिए लगातार पहुंच रहे हैं। हम और हमारा डिपार्टमेंट युवा है हम चाहते हैं कि पर्यटन का क्षेत्र और आगे बढ़े। विगत 70 दिनों में 2 लाख से ज्यादा नौकरियां हम लोगों ने दी है। कृषि रोड मैप के साथ पर्यटन नीति, आईटी नीति लाने के साथ इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया है। हम चाहते हैं कि नौजवानों के लिए रोजगार की यहां कमी नहीं हो। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग द्वारा तैयार की गयी पर्यटन नीति के बुकलेट और कैलेंडर का भी विमोचन किया। इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री द्वारा रील मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बुद्ध सर्किट से 70 देश के दर्शनार्थी जुड़े हुए हैं, इस कारण हमारी सलाह यह रहेगी कि आप टूर और होटल के संचालक बुद्ध सर्किट पर विशेष ध्यान देकर निवेश करें। इसके साथ ही बिहार के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर असीम संभावनाएं हैं, पर्यटन नीति में निवेश पर सीधा अनुदान दिया जा रहा है इसका लाभ आप सभी लोग उठाएं।

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि उपमुख्यमंत्री जी और पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में अभी जो काम किया जा रहा है वह एक आदर्श स्थिति में है। यह सतत चलता रहे। हम चाहते हैं कि पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न देशों की भाषा की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन की एक योजना शुरू की जाए। इसके साथ ही चूंकि बिहार चाय के उत्पादन में पांचवां स्थान रखता है, सो इस उद्योग को भी पर्यटन नीति में कैसे जोड़ा जा सकता है, इसे देखने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में आईटी मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा कि राज्य में सड़क बिजली, पानी की पूरी आधारभूत सुविधा मौजूद है। अभी पर्यटन नीति के साथ-साथ आईटी नीति भी आई है, इसे देखते हुए निवेशकों को लाभ उठाना चाहिए।

इसके पूर्व पर्यटन नीति की बारीकियां को बताते हुए पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन केंद्र बनाने की दिशा में विभाग लगातार कार्यशील है। हम बुनियादी व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में काम कर रहे हैं। पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों के स्किल डेवलपमेंट पर काम किया जा रहा है। सुरक्षा तकनीक के उपयोग से पर्यटन ज्यादा से ज्यादा कैसे वृद्धि करें, इसको लेकर हम काम कर रहे हैं। हमारी पॉलिसी देश की सबसे अच्छी पर्यटन पॉलिसी में से एक है आज जब अनुभव आधारित पर्यटन का दौर है तो हम सस्टेनेबल टूरिज्म की दिशा में काम करने के लिए नई नीति में सबको निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। कार्यक्रम में स्वागत प्रबंध निदेशक नंदकिशोर और धन्यवाद ज्ञापन निदेशक विनय कुमार राय ने किया।