पटना, मार्च 15, 2021: जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में द्वितीय राजभाषा उर्दू के प्रचार प्रसार हेतु हिंदी भवन सभागार में सेमिनार कवि गोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उर्दू भाषा के महत्व, समाज में उपयोगिता एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए इसके व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया। कई वक्ताओं ने इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त किया। सभी वक्ताओं ने वर्तमान परिवेश में उर्दू भाषा के प्रचार प्रसार पर बल दिया गया। भाग लेने वालों में सत्ता शिक्षाविद प्रोफेसर अमीन मुल्लाह हाली ,वरिष्ठ कहानीकार डॉ कासिम खुर्शीद, वरिष्ठ पत्रकार सैयद सहबाज, डॉक्टर मोहम्मद गौहर आदि थे।
साथ ही कवि गोष्ठी में गुलाम रसूल कुरेशी, हैदर आलम, हसरत सिद्दीकी, शोला अजीमाबादी, खालिद ईबादी, असर खरीदी आदि प्रमुख थे। मंच का संचालन मोहम्मद नूर आलम उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग थे।