पुणे, ०१/०७/२०२४: लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, अति विशिष्ट सेवा मेडल, ने 01 जुलाई 2024 को 51वें जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में विशिष्ट दक्षिणी सेना की कमान संभाली। रीति-रिवाजों और परंपरा के अनुसार, जनरल ऑफिसर ने युद्ध स्मारक, पुणे में बहादुर सैनिकों के बलिदान और समर्पण का सम्मान करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्हें दक्षिणी कमान मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र, लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ को 20 दिसंबर 1986 को 2 लांसर्स में नियुक्त किया गया था। उन्होंने सभी कोर्सेस में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्हें यंग ऑफिसर्स कोर्स में ‘सिल्वर सेंचुरियन’ से सम्मानित किया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ‘रेडियो इंस्ट्रक्टर कोर्स और जूनियर कमांड कोर्स’ दोनों में प्रथम स्थान पर रहे हैं। वेलिंग्टन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कोर्स में उन्हें सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार भी दिया गया। जनरल ऑफिसर ने मिलिट्री कॉलेज, पेरिस, फ्रांस में प्रतिष्ठित डिफेंस सर्विसेज कमांड और जनरल स्टाफ कोर्स, नेवल पोस्टग्रेजुएट स्कूल, मॉन्टेरी, कैलिफोर्निया, यूएसए में इंटरनेशनल डिफेंस एक्विजिशन मैनेजमेंट कोर्स, महू में हायर कमांड कोर्स और नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली में भाग लिया है।
जनरल ऑफिसर ने स्किनर हॉर्स, 98 आर्मर्ड ब्रिगेड, काउंटर इंसर्जेंसी यूनिफॉर्म फोर्स और 21 कोर की कमान संभाली है। जनरल ऑफिसर की प्रमुख स्टॉफ नियुक्तियों में एक स्वतंत्र बख्तरबंद ब्रिगेड के ब्रिगेड मेजर, सैन्य सचिव शाखा में सहायक सैन्य सचिव, अतिरिक्त महानिदेशक, हथियार और उपकरण निदेशालय, मुख्यालय दक्षिण-पश्चिमी कमान के ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ (ऑपरेशन्स) और उप महानिदेशक पर्सपेक्टिव प्लैनिंग (प्लान्स) शामिल हैं। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला में प्रशिक्षक और सहायक एडजुटेंट और स्कूल ऑफ आर्मर्ड वारफेयर, आर्मर्ड कोर सेंटर और स्कूल, अहमदनगर में मुख्य प्रशिक्षक रहे हैं। उन्होंने 1995 से 1996 तक संयुक्त राष्ट्र अंगोला वेरिफिकेशन मिशन (UNAVEM-III) में ऑपरेशन ऑफिसर के रूप में कार्य किया है। जनरल ऑफिसर ने 25 अगस्त 2022 से 30 अक्टूबर 2023 तक जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मुख्यालय दिल्ली क्षेत्र और 01 नवंबर 2023 से 30 जून 2024 तक जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ दक्षिण पश्चिमी कमान के रूप में कार्य किया है।