पुणे, अप्रैल 17, 2021: कोरोना महामारी के चलते वर्तमान स्थिति से निपटने के उपायों के तहत पुणे रेल मंडल यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे स्टेशन परिसर में तथा रेल यात्रा के दौरान फेस मास्क अवश्य पहने।
“जो यात्री स्टेशन परिसर या यात्रा के दौरान बिना मास्क के पाए जाएंगे उनके खिलाफ रेलवे ने कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। ऐसे लोगों को 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है, पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झवर ने कहा।
“स्टेशन तथा ट्रेनों में इधर उधर नहीं थूंके और गंदगी नहीं करें । साफ सफाई रखने में रेल प्रशासन को सहयोग करें। थूकने ,गंदगी करने वालों से भी जुर्माना वसूल किया जाएगा,” उन्होंने कहा।