मुम्बई, अप्रैल 18, 2021: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे इन दिनों स्पेशल ट्रेनें चला रही है। मध्य रेलवे मुम्बई और पुणे से न सिर्फ उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए अतिरिक्त ट्रेन चला रही है, बल्कि उत्तरपूर्व के लिए भी ट्रेन चल रही है। इसी क्रम में मुम्बई और पुणे से मंडुवाडीह और पुणे से गुवाहाटी के लिए विशेष ट्रेन चला रही है।

मुंबई-मंडुवाडीह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

01319 स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 20.4.2021 और 27.4.2021 को 12.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15.00 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी।

01320 स्पेशल मंडुवाडीह से दिनांक 21.4.2021 और 28.4.2021 को 18.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 21.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

हाल्ट: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिओंकी, वाराणसी।

संरचना: 3 एसी चेयर कार, 17 सेकंड सीटिंग।

पुणे-मंडुवाडीह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

01457 विशेष पुणे से दिनांक 20.4.2021 और 27.4.2021 को 20.20 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 00.35 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी।

01458 स्पेशल दिनांक 22.4.2021 और 29.4.2021 को मंडुवाडीह से 02.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 07.20 बजे पुणे पहुंचेगी

हाल्ट: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिओंकी, वाराणसी।

संरचना: 20 सेकंड सीटिंग।

पुणे-गुवाहाटी वन-वे स्पेशल ट्रेन

01459 स्पेशल पुणे से दिनांक 21.10.2021 को 06.10 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 13.40 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

हाल्ट: दाउद कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिओंकी, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, दानापुर, बरौनी जंक्शन, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया जंक्शन।

संरचना: 2, थ्रीएसी, 9 स्लीपर, 9 सेकंड सीटिंग।

आरक्षण:  पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन संख्या 01319, 01457 और 01459 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क  पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों एवं वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक  19.4.2021 को आरंभ होगा।

विस्तृत समय एवं हाल्ट के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या NTES App डाउनलोड करें।

इस विशेष ट्रेन में केवल कंफर्म यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाती है। यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान COVID19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है।