पुणे : विश्व योग दिवस के अवसर पर सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट्स में सूर्यदत्ता फिटनेस अँड स्पोर्ट्स अकॅडमी द्वारा (एसएफएसए) शरीर व मन के सर्वांगीण विकास के लिए तालबद्ध २१ वे सदी का एक यूनिक बेंचमार्किंग उपक्रम ‘कलाआरोग्यम् योगाथॉन-२०२१’ इस आर्टिस्टिक योगा का आयोजन किया गया है. देशभक्तीपर और पुराने गीतों के ताल पर आधारित लगभग दो घंटे (Longest duration Yoga) विविध आसनो के माध्यम से योग किया जाएगा. इससे कला और आरोग्य का अनोखा मिलाप देखने को मिलेगा.
इस ‘कलाआरोग्यम् योगाथॉन’ का कई बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में रिकार्ड दर्ज होनेवाला है. सोमवार, २१ जून २०२१ को सुबह ८ के १० इस कार्यकाल में यह ‘योगाथॉन’ ‘सूर्यदत्ता’ के बावधन कॅम्पस होगा, यह जानकारी सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने दी. इस कार्यक्रम के लिए योग व फिटनेस क्षेत्र के तज्ज्ञ ज्युरी के रूप में उपस्थित रहेंगे. साथही प्रसिद्ध खिलाडी और योगाचार्य भी आनेवाले है. यह विश्वविक्रम का कार्यक्रम https://facebook.com/SuryadattaGroupofInstitutes/ या https://youtube.com/channel/UCbq-YMGHVcradX1zwhpaURA इस लिंक पे लाईव्ह देख सकेंगे, ऐसा भी डॉ. चोरडिया ने बताया.
प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने कहा, “योगा के मदद से मन व शरीर, आचार-विचार, कृती, संयम, सकारात्मक भावना आदी चीजों का समतोल पाया जाता है. योग मनुष्य को निसर्ग के साथ एकरूप होने की प्रेरणा देता है. योगसाधना से केवल शरीर की ही नहीं, बल्कि मानसिक और भावनिक कक्षा भी विकसित होती है. योग कला, क्रयशीलता, नाविन्यता, उपक्रमशीलता और सकारात्मक विचारो का स्रोत है. गीतों के ताल के आधार पर यह आर्टिस्टिक योगा की तयारी पिछले कुछ दिनों से चल रही है. शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी इसमें उत्साह के साथ प्रैक्टिस कर रहे है. लगभग १०० लोग इस में योग करेंगे. इसका रिकार्ड दर्ज होगा.”
———————————————
‘स्टार्ट फेस्ट’ से उद्योजकता को प्रोत्साहन
सूर्यदत्ता शिक्षण संस्था में पढ़ने वाले छात्र और स्टाफ ने कोरोना के इस कठिन काल में सकारात्मक विचारो से इनोवेशन कर के कुछ स्टार्टअप शुरू किये है. उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सोमवार (दि. २१ जून) को आयोजित किया गया है. लगभग ३० स्टार्टअप इस में प्रदर्शित हो जायेंगे. विज्ञान-तंत्रज्ञान व उद्योजकता क्षेत्र विविध मान्यवर इस फेस्ट में उपस्थित रहकर उत्कृष्ट स्टार्टअप को सन्मानित करेंगे.