21 जून, 2021 को रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (अफसर) कार्यालय पुणे में सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (अं.यो.दि.) का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यालय द्वारा भारतीय थलसेना में कार्यरत सभी अधिकारियों का विशेष तौर से लेफ्टिनेंट से लेकर थलसेना प्रमुख व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सहित 53000 से अधिक सेवारत सेना अधिकारियों के वेतन एवं भत्तों का समय से भुगतान किया जाता है। यह कार्यालय सेवानिवृत्त थलसेना के अधिकारियों (वेटरंस), उनके परिजनों एवं युद्ध में दिव्यांग हुए सैन्य अधिकारियों के परिवार को भी वेतन,भत्तों एवं अन्य दावों का पूर्व लेखापरीक्षा एवं भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है। रक्षा लेखा महानियंत्रक कार्यालय दिल्ली के माध्यम से प्राप्त आयुष मंत्रालय, नई दिल्ली के विशेष निदेशानुसार इस वित्तीय वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को #Be With Yoga Be At Home के विषयगत संदेश के साथ मनाना दर्शाया गया। इस आदेश का त्वरित पालन करते हुए रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (अफसर) कार्यालय पुणे में सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 को बड़ी ही सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। वैश्विक महामारी कोविड – 19 के मानदंडों एवं मानकों के मद्देनजर बड़ी ही सहजता और सावधानी से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों में उत्साह और उमंग की तरंगें दिखाई दीं। कार्यालय के प्रांगण में और मुख्य द्वार पर पोस्टर – बैनर लगाए गए। साथ ही फूलों की लड़ियों और रंगोली से कार्यालय के अग्र भाग को सजाया गया।
कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारीगणों को डिजिटल योग अभियान में
भाग लेने और फेसबुक/इंस्टाग्राम पर निम्नलिखित हैशटैग का पालन करने का निर्देश दिया गया
जिसका उन्होने स्वेच्छा से अनुपालन किया।