पटना, मार्च 8, 2021: राज्य में डूबने से होने वाली मौत को रोकने के लिए राज्य भर में सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम शुरू किया गया है। लड़कियों को तैराकी सिखाने के लिए महिला प्रशिक्षक तैयार किये गए हैं। कोरोना की वजह से बन पड़े इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पुनः तीन दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स शुरू किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सिर्फ महिला प्रशिक्षकों को शामिल कर उन्हें शुभकामनाएं दी गयी। इसके साथ ही तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरु किया गया।

गाय घाट स्थित निनी में अयोजित इस सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर्स के दूसरे बैच में सिर्फ महिला की शामिल किया गया है। इस तीन दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण में कुल 15 महिला मास्टर ट्रेनर शामिल हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट अफसर डॉ जीवन कुमार कर रहे हैं।