हाजीपुर, मार्च 8, 2021: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी ने सोमवार को मुख्यालय प्रांगण में स्थित ‘धरोहर ग्राम‘ रेल संग्रहालय सौंदर्यीकरण और मुख्य द्वार के पास नवविकसित पार्क का उद्घाटन किया। सौंदर्यीकृत रेल संग्रहालय की खास बात यह है कि इसका सौंदर्यीकरण रेलवे के अपने ही संसाधनों से कोरोना काल में पूरा किया गया।

विदित हो कि पूर्व मध्य रेल द्वारा दशकों पुराने इतिहास और पुरानी धरोहरों को रेल संग्रहालय में संजो के रखा गया है, इसमें पुराने दस्तावेज और दुर्लभ तस्वीरें, घड़ियां, घंटी, स्टाफ बैज, स्टीम इंजन आदि सरंक्षित रखा गया है । यह रेल संग्रहालय नई पीढ़ी को रेल प्रणाली के गौरवशाली अतीत से रुबरु कराएगा।

इसके पूर्व आज महाप्रबंधक द्वारा मुख्यालय प्रांगण के पार्क में पशु संरक्षण का संदेश देता एक मूर्ति का अनावरण भी किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि हम सभी वन्य प्राणियों, पशु-पक्षियों के संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लेते हुए उनके प्रति दया व समर्पण भाव का प्रदर्शन कर उनकी सुरक्षा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । ऐसा कर हम प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देंगे।