हाजीपुर, मार्च 5, 2021: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर नन्दगंज-गाजीपुर सिटी खंड के दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में 13 मार्च, 2021 से प्री-नॉन इंटरलाकिंग, 21 से 25 मार्च, 2021 तक नॉन-इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरूप पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के नन्दगंज-गाजीपुर सिटी रेलखंड के दोहरीकरण के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
रद्द की गई स्पेशल ट्रेनें
– 12 एवं 14 मार्च, 2021 आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 04016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 16 एवं 18 मार्च, 2021 आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 04008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 17 मार्च, 2021 आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 04018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
आंशिक रूप से समाप्त/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
– 07, 14 एवं 21 मार्च, 2021 को कोलकाता से चलने वाली 03121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी बलिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।
– 08, 09, 15 एवं 22 मार्च, 2021 को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 03122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता विशेष गाड़ी बलिया स्टेशन से चलायी जायेगी।
– 04, 11 एवं 18 मार्च, 2021 को कोलकाता से चलने वाली 03125 कोलकाता-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी।
– 05, 12 एवं 19 मार्च, 2021 को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 03126 गाजीपुर सिटी-कोलकाता विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी स्टेशन से चलायी जायेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें
– 12 से 19 मार्च तक तथा 23 एवं 24 मार्च, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– 19 एवं 21 मार्च, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 04016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– 13 से 24 मार्च, 2021 तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02562 नई दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– 23 मार्च, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 04008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– 24 मार्च, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 04018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– 18 मार्च, 2021 को डा. अम्बेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली 09305 डा. अम्बेडकर नगर-कामाख्या विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
– 21 मार्च, 2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी।
– 22 से 24 मार्च, 2021 तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी।
– 21 एवं 23 मार्च, 2021 को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
– 22 मार्च, 2021 को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।
– 22 मार्च, 2021 को लोकमान्यतिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 05268 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।