नई दिल्ली,18 मई,2021: CBSE अब 10वीं का रिजल्ट 20 जून कों जारी नहीं करेगा। बदले शेड्यूल के अनुसार अब रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह मे जारी होगा। CBSE ने मंगलवार कों नोटिस जारी कर यह सुचना साझा किया है। CBSE ने मार्क्स सबमिशन की अंतिम तिथि कों बढ़ा दिया। CBSE ने यह फैसला विभिन्न राज्यों मे कोरोना संक्रमण, लॉकडाउन और स्कूल के अध्यापको और अन्य कर्मचारीयों की सुरक्षा कों देखते हुए लिया है।
नए शेड्यूल के हिसाब से ये तारीख तय
• मार्क्स अपलोड करने की तारीख -20 मई, 2021
• CBSE कों मार्क्स सबमिट करने की लास्ट डेट-30 मई, 2021
•  असेसमेंट मार्क्स सब्मिट करने की डेट-30 जून, 2021
CBSE ने बताया की रिजल्ट कमिटी बोर्ड ने जो स्कीम उपलब्ध कराई है उसके आधार पर हम अपना शेड्यूल तय कर सकते है।
बता दे की CBSE ने 1 मई कों यह ऐलान किया था की जून 2021 के तीसरे हफ्ते मे 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। मगर मार्क्स सब्मिशन की डेट आगे बढ़ने की वजह से अब रिजल्ट जुलाई मे जारी हो सकेगा।
कैसे होगा इंटरनल असेसमेंट मार्क्स का वितरण
छात्रों कों इंटरनल असेसमेंट मे प्रत्येक विषय के कुल 100 अंको मे से अधिकमत 20अंक दिए जाएंगे।
प्रत्येक सब्जेक्ट मे 100 मे से 80 मार्क्स मिड टर्म, प्री बोर्ड और यूनिट टेस्ट आदि परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे। यूनिट टेस्ट के लिए 10, मिड टर्म के लिए 30 और प्री बोर्ड एग्जाम के लिए 40 मार्क्स दिए जाएंगे।
अगर कोई छात्र इस रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे उन्हें स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा मे फिर से बैठने का मौका मिलेगा।
स्कूल के रिजल्ट कों तैयार करने के लिए स्कूल प्रिंसिपल और अन्य सात अध्यापको की रिजल्ट समिति बनेगी। इनमें से 2 टीचर दूसरे स्कूल के होंगे।
रिजल्ट समिति मे शामिल होने वाले दूसरे स्कूल से आए टीचर कों 2500 रूपए और अपने स्कूल के टीचर कों 1500 रूपए CBSE की तरफ से मिलेगा।