पटना, अप्रैल 25, 2021: मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आज रविवार को विशेष विमान भेजकर अहमदाबाद से रेमडेसिविर दवा मंगाई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ये जानकारी ट्वीट कर के दी है।

“माननीय मुख्यमंत्री ने विशेष विमान भेजकर अहमदाबाद से 14000 रेमडेसिविर दवा शीघ्र लाने का आदेश दिया है।” मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से जानकारी उपलब्ध कराई गयी है।

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री को बधाई भी दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार कि उन्होंने रेमडेसिविर इंजेक्शन लाने के लिए चार्टर्ड विमान गुजरात भेजने का फैसला किया। केंद्र और राज्य सरकार की तत्परता से बिहार में रेमडेसिविर की कमी नहीं होगी। ऐसे में लोगों को न इंजेक्शन की कमी की अफवाहों पर ध्यान देना चाहिए, न बिना डाक्टरी सलाह के इंजेक्शन की खरीद करनी चाहिए।”