पुणे , १ जुलै २०२५:कर्सन फिल्म्स और पुरुषोत्तम स्टूडियोज के बैनर तले बनी ऐतिहासिक फिल्म ‘संत तुकाराम’ का बहुप्रतीक्षित टीज़र आज जारी कर दिया गया है। यह फिल्म 17वीं सदी के प्रसिद्ध मराठी संत-कवि तुकाराम महाराज के जीवन, उनकी आध्यात्मिक साधना और सामाजिक क्रांति को बड़े परदे पर भव्य अंदाज़ में दिखाएगी।

इस फिल्म में सुभोध भावे संत तुकाराम की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। टीज़र में वह अपने किरदार की आध्यात्मिक शक्ति, भीतर की बेचैनी और विचारों की स्थिरता के साथ नजर आते हैं। टीज़र में दिखाए गए विशाल दृश्य, प्रभावशाली पृष्ठभूमि संगीत और भावनाओं से भरे दृश्य इस बात की झलक देते हैं कि यह फिल्म एक गहराई से जुड़ा हुआ सिनेमाई अनुभव होने वाला है।

इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध फिल्ममेकर आदित्य ओम ने किया है, और इसे 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में वैश्विक स्तर पर रिलीज़ किया जाएगा।

भावना, भक्ति और बदलाव की कहानी
यह फिल्म तुकाराम महाराज के जीवन के उस दौर को दर्शाएगी जब वे एक सामान्य गृहस्थ थे और कैसे एक व्यक्तिगत त्रासदी के बाद वे संत बन गए — जिनकी अभंग रचनाएं समाज में चेतना और सुधार का माध्यम बनीं।

फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे जिनमें शामिल हैं – शिव सूर्यवंशी, शीना चोहान, संजय मिश्रा, अरुण गोविल, शिशिर शर्मा, हेमंत पांडे, गणेश यादव, ललित तिवारी, मुकेश भट्ट, गौरी शंकर, ट्विंकल कपूर, रुपाली जाधव और डीजे अकबर सामी। वहीं दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना इस फिल्म के सूत्रधार के रूप में अपनी दमदार आवाज़ में कथा को आगे बढ़ाएंगे।

अभंग परंपरा में रचा गया संगीत
फिल्म का संगीत निखिल कामत, रवि त्रिपाठी और वीरल-लावण ने मिलकर तैयार किया है, जो अभंग परंपरा में रचा गया है और फिल्म के भावनात्मक उतार-चढ़ाव को गहराई से उकेरता है।

बी. गौतम द्वारा निर्मित यह फिल्म पूरे भारत के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है — जो भाषा और क्षेत्रीय सीमाओं से परे जाकर, एक सार्वभौमिक संदेश लेकर आएगी।