सारण, मई 7, 2021: भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने अमनौर कार्यालय में हुई आज की घटना को  घटिया राजनिती करार दिया है। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों की सेवा में लगे एम्बुलेंस सेवा को पप्पू यादव का अपने समर्थकों के साथ बाधित करना और सेवा में लगे कार्यकर्ताओं से भिड़ना निंदनीय अपराध है।

दरअसल, जाप अध्यक्ष पप्पू यादव शुक्रवार को सारण पहुंचे और वहां की व्यवस्था के साथ सांसद राजीव प्रताप रुडी अमनौर स्थित कार्यालय में पहुंच गए और वहां खड़ी एम्बुलेंस को देख कर भड़क गए।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी जी के अमनौर स्थित कार्यालय परिसर में दर्जनों एम्बुलेंस बरामद! सांसद विकास निधि से खरीदा गया एम्बुलेंस किसके निर्देश पर यहां छिपाकर रखा गया है, इसकी जांच हो? सारण डीएम, सिविल सर्जन यह बताएं! BJP जवाब दे!”

रुडी ने कहा कि पप्पू यादव ने अपने राजनीतिक जीवन में एक भी एम्बुलेंस का संचालन नहीं करवाया है और न ही जनसेवा का कोई ऐसा विषय उनके राजनीतिक जीवन में दिखता है। अपराध की दुनिया से जुड़ने के पश्चात राजनीति में प्रवेश किये है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ सामुदायिक भवन पर गाली-गलौज और धक्का मुक्की किया है यह अशोभनीय है और उनकी इन्हीं हरकतों व अपराधीक क्षवि के कारण लगभग एक दशक तक जेल में बिता चुके है। कारावास की सजा काट चुके पप्पू यादव सारण की जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे थे, पर पत्रकारों द्वारा यह बताना कि सांसद द्वारा सारण में एम्बुलेंस परिचालन हो रहा है ने उनकी राजनीति करने की मंशा पर पानी फेर दिया।

सांसद रुडी ने पप्पू यादव को चुनौती देते हुए कहा कि वे अपने काफिले के साथ चलने वाले चालकों को एम्बुलेंस के संचालन के लिए कहे। यदि पप्पू यादव को इतनी हीं पीड़ा है तो अविलम्ब ड्राइवर की व्यवस्था करके सारण आये और चालक मुक्त जितने एम्बुलेंस मेरी व्यवस्था में है उसे उनको परिचालन के लिए देने के लिए तैयार है।

सांसद ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में एक भी गरीब मरीज या कोविड मरीज को अपनी व्यवस्था से एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल तक पहुंचाया हो तो वह मिसाल बन सकती थी। पर उनके जैसा व्यक्ति केवल इसे अपने आप को राजनीति में स्थापित करने की बेचैनी के रूप में लेता है। रुडी ने कहा कि इस कोविड काल में जहां एक-एक चालक को खोजकर एम्बुलेंस का परिचालन किया जा रहा है वहीं पप्पू यादव जैसे लोग इस व्यवस्था को खराब करने का प्रयास करते है। विदित हो कि सांसद रुडी ने बिहार ही नही देश में सबसे अधिक एम्बुलेंस की व्यवस्था अपने जिला में कर रखी है जो ऑक्सिजन और आधुनिक सुविधा युक्त न्यूनतम दर पर है। सारणवासियों में पप्पू यादव की इस हरकत पर गहरा आक्रोश है और उनके इस कार्यकलाप की भर्त्सना लगातार चारों तरफ से की जा रही है।

पप्पू यादव ने एक और ट्वीट किया और लिखा “माननीय रूडी जी, सम्मान के साथ चुनौती स्वीकार है।आपको ड्राइवर नहीं हो रहा है तो सारण, पटना जहां चलाना चाहते हैं, सभी एम्बुलेंस उपलब्ध कराएं। मैं 70 ड्राइवर देता हूं। कोरोना मरीज को मुफ्त सेवा दी जाएगी। घटिया राजनीति नहीं करता सेवा और जिंदगी बचाने को लड़ रहा हूं।”