पटना, अप्रैल 16, 2021: राष्ट्रीय जनता दल विधायक सह प्रवक्ता रामानुज प्रसाद एवं राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने बिहार में बढ़ते हुए कोरोना महामारी पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि बिहार में इस महामारी को सीमित करने के लिए सरकार को व्यापक कदम उठाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव एवं उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव जिस प्रकार करवाए जा रहे हैं उससे कोरोना बीमारी की स्थिति हो गई है उससे बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव को भी सरकार को स्थगित करनी चाहिए जिससे कोरोना विस्फोट को रोका जा सके।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार को कोरोना पीड़ित लोगों के इलाज के लिए दिल्ली की तर्ज पर होम कोरोनटाइन में इलाज हेतु घर पर दवाई और इलाज की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए जिससे की अस्पतालों के ऊपर कम भार पड़े और लोगों को घर में उचित इलाज मिल सके सरकार को प्रदेश में फैल रहे पैनिक से लोगों को बचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि सरकार को इलाज के लिए अस्पतालों में सीरियस मरीजों को जिनको ऑक्सीजन एवं वेंटीलेटर की जरूरत वाले गंभीर रोगियों को अस्पतालों में प्राथमिकता के आधार पर उपचार किया जाना चाहिए। बिहार में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी जोरों पर चालू है सरकार को होम क्वॉरेंटाइन लोगों के लिए एरिया वाइज डॉक्टर एवं नर्सों का नंबर जारी किया जाना चाहिए ताकि वो घर पर आकर इलाज कर सकें।