सुशान्त रंजन
पटना, अप्रैल 19, 2021: कोरोना से बिहार में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार से मई15 तक नाईट कर्फ्यू की घोषणा रविवार को की थी। इसका असर शहर में देखने को मिला। सभी दुकानें शाम 6 बजते ही बंद हो गई। सड़कें सुनसान होने लगी।
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर 6:00 बजे अपराहन से दुकानों की बंदी का जायजा लिया। इस क्रम में अधिकारीद्वय ने डाकबंगला चौराहा, राजेंद्रनगर ,कंकड़बाग, गायघाट ,अशोक राजपथ सहित कई प्रमुख मार्गो तथा चौक- चौराहों पर स्थित दुकान की बंदी का निरीक्षण किया। लोगों में स्वत: स्फूर्त ही दुकान बंदी के प्रति जागरूकता पाया गया। दुकानें बंद पायी गई।
सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी किया जिसमें जरूरी और गैरजरूरी दुकानों के खुलने के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। आदेश में दुकानों के खुलने को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें सब्जी, दवा, निजी क्लिनिक, ई-कॉमर्स सेवा, पशु चारा और ऑटोमोबाइल की दुकानों का जिक्र है।
रोजाना खुलने वाली दुकानें
किराना दुकान, डेयरी/मिल्क बूथ, मेडिकल/सभी दवा दुकानें, सभी अस्पताल, निजी क्लिनिक, होम डिलीवरी सेवा (रेस्टोरेंट आदि से), ई-कॉमर्स, सब्जी-फल मंडी, अनाज मंडी, मीट-मछली की दुकानें, पशु चारा की दुकानें, हाई सिक्योरिटी/रजिस्ट्रेशन प्लेट की दुकानें, ऑटोमोबाइल वर्कशॉप/गैराज/सर्विसिंग सेंटर, पेट्रोल पंप/गैस एजेंसी/अन्य आवश्यक सेवाएं, ऑटोमोबाइल/टायर-ट्यूब/लुब्रिकें
सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलने वाली दुकानें
1) इलेक्ट्रिक गुड्स, पंखा, कूलर और एयर कंडीशनर (बिक्री एवं मरम्मत)
2) इलेक्ट्रॉनिक गुड्स- मोबाइल, लैपटॉप, यूपीएस एवं बैटरी (बिक्री एवं मरम्मत)
3) सैलून, पार्लर
4) सोना-चांदी की दुकानें (ज्वेलरी शॉप)
मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलने वाली दुकानें
1) कपड़ा की दुकानें (रेडीमेड वस्त्र की दुकान सहित)
2) बर्तन की दुकानें
3) जूता-चप्पल की दुकानें
4) स्पोर्ट्स/खेलकूद सामग्री की दुकानें
5) ड्राई-क्लीनर्स की दुकानें
6) कृषि कार्य और यंत्र से जुड़ी दुकानें
7) अन्य सभी दुकानें जो किसी सूचि में नहीं हैं।