सुपौल,19 अप्रैल 2021: बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से सिविल कोर्ट ने फिलहाल सुनवाई पर रोक लगा दी है। इस संबंध मे सिविल कोर्ट ने शुक्रवार को ही अधिसूचना जारी कर दी है। यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। अब वकील और पक्षकार गूगल मीट से कार्यवाही मे सामिल होंगे। इसके लिए सभी कोर्ट के लिए अलग-अलग लिंक जारी किया गया है। जबकि कोर्ट की अर्जी अब केवल ईमेल मे माध्यम से ही दाखिल होगी। यह व्यवस्था आदेश जारी होने तक लागू रहेगी।

इस संबंध मे सिविल कोर्ट ने जिला बार एसोसिएशन, लोक अभियोजक और जिला अभियोजन अधिकारी को भी सूचना दी। अधिसूचना के अनुसार जिले के सभी कोर्ट मे सोमवार से वर्चुअल सुनवाई का निर्देश है। निर्देश के मुताबिक यदि कोई वकील मुकदमे मे उपस्थित न हो तब भी कोई विपरीत आदेश पारित ना किया जाए।

जिला और सत्र न्यायाधीश शशि भूषण प्रसाद सिंह ने कहा है की इससे कोरोना के संक्रमण से बचने में काफी मदद मिलेगी। बढ़ते संक्रमण के इस दौर मे फिलहाल इसकी बहुत अधिक जरूरत है। अधिसूचना जारी होने के बाद कोर्ट परिसर मे मुवक्किल और कोई भी बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी है।