पटना, अप्रैल 23, 2021: कोविड-19 से संबंधित आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट आमलोगों को समय पर उपलब्ध हो इसके लिए शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने आरएमआरआई, आईजीआईएमएस और सुभाष चंद्र मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। तीनों संस्थानों के प्रबंधक से जांच रिपोर्ट विलंब से मिलने कारणों के बारे में पूछा गया। इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के बैकलॉग को शीघ्र समाप्त करने का निर्देश दिया।

चार दिनों के अंदर बैकलॉग को करें समाप्त

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के बैकलॉग को चार दिनों के अंदर समाप्त करें एवं जांच में तेजी लाएं। लक्ष्य के अनुसार जांच के लिए टेस्टिंग लैब में भेजने की कार्रवाई करें।उन्होंने बताया कि पटना जिले में प्रतिदिन 10000 से अधिक निःशुल्क कोरोना टेस्ट हो रहे हैं।

* लिए जाने वाले सैंपल को उसी दिन विभिन्न टेस्टिंग लैब्स में भेजने की कार्रवाई करें तथा टेस्टिंग लैब अति शीघ्र जांच कर रिजल्ट अपलोड करें

* टेस्टिंग लैब के प्रतिनिधियों ने बताया कि वहां कार्य कर रहे कुछ कर्मियों के कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण कुछ मामलों में ही विलंब हुआ है परंतु अब वैकल्पिक व्यवस्था कर तुरंत परिणाम दिए जाएंगे

* बताया गया की RMRI में एक मशीन के खराब हो जाने से कुछ मामलों में विलंब की स्थिति उत्पन्न हुई है परंतु वह मशीन अब ठीक हो गई है सभी बैकलॉग का निष्पादन हो जाएगा

* बिहटा के नेताजी सुभाष प्राइवेट मेडिकल कॉलेज  में सैंपल की जांच होने में हो रहे विलंब पर गहरी चिंता व्यक्त की गई तथा मेडिकल कॉलेज प्रशासन को कारण पृच्छा की गई। वहा यह शिकायतें मिल रही है कि मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर जांच में 4-6 दिन लग रहा है।

एंटीजन टेस्ट से सभी इच्छुक व्यक्तियों की भी करे जांच

समीक्षा के दौरान यह बातें सामने आई कि कोरोना जांच के लिए एंटीजेन टेस्ट से भी पहले से अधिक  पॉजिटिव केस मिल रहे है।

कोविड जांच संबंधी डाटा प्रतिदिन ससमय अपलोडिंग करने का दिया निर्देश

आयुक्त ने प्राइवेट लैब के प्रतिनिधियों को नियमित रूप से प्रतिदिन कोविड जांच से संबंधित पूर्ण डाटा ससमय अपलोड करने का निर्देश दिया है ताकि सैंपल कलेक्शन जांच किए गए व्यक्तियों की संख्या पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या संबंधी जानकारी नियमित रूप से ससमय हो। इससे टेस्टिंग की प्रतिदिन की सही जानकारी प्राप्त होगी तथा सही समय पर पॉजिटिव व्यक्तियों के बारे में अपेक्षित कार्रवाई की जा सकेगी।

कोरोना जांच हेतु पटना शहरी क्षेत्र के 23 यूपीएचसी में  टेस्टिंग की व्यवस्था

23 शहरी पीएचसी निम्नवत है-

दीघा मुसहरी, शास्त्री नगर पीडब्ल्यूडी मैदान, कौशल नगर, रुकनपुरा, दीदारगंज मालसलामी, झकहरी महादेव, कमला नेहरू नगर, पूर्वी लोहानीपुर ,संदलपुर कुम्हरार, दाउदपुर बगीचा, बड़ी पहाड़ी पैजबा, मारूफगंज, कस्बा पटना सिटी, गुलजारबाग, जय प्रभा कंकड़बाग, गर्दनीबाग 6सी, आलमगंज मछुआ टोली, चांदपुर बेला, पश्चिमी लोहानीपुर,, पोस्टल पार्क, मुख्य सचिवालय, कंकड़बाग। इसके अतिरिक्त जगहों पर भी टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है जिसमें लोकनायक जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल राजवंशीनगर, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, गर्दनीबाग अस्पताल, पाटलिपुत्र अशोक। साथ ही आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच टेस्टिंग सेंटर कार्यरत है। कोई भी व्यक्ति निकटतम सेंटर पर जाकर कोरोना जांच करा सकते हैं।

एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर भी कोरोना जांच की व्यवस्था

बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना जांच की व्यवस्था पटना एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर किया गया है। साथ ही मीठापुर एवं बांकीपुर बस स्टैंड में भी टेस्टिंग की व्यवस्था  है। कोरोना संक्रमण के खतरा को देखते हुए आयुक्त ने कंट्रोल रूम को लगातार जारी रखने तथा कर्मियों की तैनाती कर पालीवार तीन शिफ्ट में ड्यूटी निर्धारित करने का निर्देश दिया है।

सिविल सर्जन नियंत्रण कक्ष 0612-2249964

जिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219090

बैठक में जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह, डीडीसी रिची पांडेय, सिविल सर्जन, क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवा, पटना जिला के सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रभारी व चिकित्सा प्रभारी उपस्थित थे।