पटना, अप्रैल 23, 2021: केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक विशेष निर्णय लिया। जिसके तहत पूरे देश में एक मई से 18 से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। बिहार सरकार ने टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि टीकाकरण कार्यक्रम के तीसरे चरण में 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने दी है। उन्होंने बताया कि सरकार ने गुरूवार को सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया को अपना पहला आर्डर दे दिया है।

प्रत्यय अमृत ने कहा कि बिहार में 18 से 44 साल तक के लोगों का टीकाकरण करना बड़ी चुनौती है। इस आयु वर्ग में 5.46 करोड़ लोग शामिल हैं। बिहार सरकार ने इसकी तैयारी शुरु कर दी है। उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग के लोगों के लिए अलग से वैक्सीन सेंटर बनाए जायेंगे।

इससे पहले केंद्र सरकार ने सोमवार को यह ऐलान किया था कि देश में एक मई से तीसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी। इसमें 18 से 44 साल  के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार  वैक्सीन निर्माता अपने प्रोडक्ट का 50% केंद्र को जबकि 50% राज्य सरकार और खुले बाजार में निजी अस्पतालों को दी जाएगी।