हाजीपुर, मार्च 26, 2021: यात्री सुविधा में बढ़ोत्तरी के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के मऊ स्टेशन पर 02 से 05 अप्रैल तक यार्ड रिमाडलिंग हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है जिस कारण इस स्टेशन से होकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने और चलने वाली 06 स्पेशल ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और 02 ट्रेनों को नियंत्रित करते हुए चलाया जाएगा।
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें:
02 से 04 अप्रैल, 2021 तक आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 04006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग औंड़िहार-मऊ- भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-बलिया-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
02 से 04 अप्रैल, 2021 तक जयनगर से चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
04 अप्रैल, 2021 को अमृतसर से चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
02 अप्रैल, 2021 को अहमदाबाद से चलने वाली 09165 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
03 अप्रैल, 2021 को गोरखपुर से चलने वाली 05050 गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मऊ-इन्दारा-फेफना-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इन्दारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।
04 अप्रैल, 2021 को कोलकाता से चलने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-इन्दारा-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-फेफना-इन्दारा के रास्ते चलायी जायेगी।
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें:
05 अप्रैल, 2021 को सीतामढ़ी से चलने वाली 04005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
05 अप्रैल, 2021 को दरभंगा से चलने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी वाराणसी मंडल पर 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
इस होली स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 03, शयनयान श्रेणी के 11 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे।