पटना, मार्च 26, 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज इंटरमीडिएट के परिणामों की घोषणा की। उम्मीद के मुताबिक इस बार भी तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में लड़कियां ही टॉप पर रही। आर्ट्स में आरएल कॉलेज खगड़िया की मधु भारती ने 463 अंक हासिल कर टॉप पर रहीं, वहीं एसएन सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की सुगंधा कुमारी 471 अंकों के साथ कॉमर्स में टॉप पर रही और साइंस में सोनाली कुमारी 471 अंकों के साथ शीर्ष पर रहीं
इस बार 78.04 प्रतिशत की सफलता परिणाम के साथ 10 लाख 45 हजार 950 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। आर्ट्स में 77.97, कॉमर्स में 91.48 और साइंस में 76.28 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता पाई है।
हालांकि जब आज परिणामों की घोषणा की जा रही थी तो दोपहर 3 बजे ही सर्वर क्रैश होने की खबर सामने आई। लेकिन इसके तुरंत बाद दोपहर 3.43 मिनट पर परिणामों की घोषणा हुई। आर्ट्स में कुल 357481 छात्राएं पास हुई जबकि 209169 छात्र उत्तीर्ण हुए। इसी तरह कॉमर्स में 24059 छात्राओं ने और 48441 छात्र सफल हुए। जबकि साइंस में 136897 छात्राएं पास हुईं और 274370 छात्र सफल हुए।
इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नया रिकॉर्ड बनाया है। समिति ने सिर्फ 42 दिनों में ही परिणामों की घोषणा कर दी, जो अपने आप में एक नया कीर्तिमान है। परिणामों की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार बोर्ड से किया।