पटना, मार्च 26, 2021: बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर सदन की गरिमा को ध्वस्त करने और भाषाई तौर पर राजनीति की मर्यादा को भंग करने का आरोप लगाया है।

निखिल ने कहा कि राजद- वामपंथी कार्यकर्ताओं ने बिहार में बंद के दौरान उत्पात मचाया और आम जनता को परेशान ही नहीं किया बल्कि उन्हें डराने और उनके साथ मारपीट भी की। कई जगहों पर एम्बुलेंस को रोका गया जिससे बीमार लोगों को परेशानी हुई। ऐसा प्रतीत होता है कि राजद को राजनीति की मर्यादा और नीति- सिद्धांत से कोई मतलब नहीं है।

डॉ० निखिल आनंद ने कहा, “राजद नेताओं ने विधानसभा के भीतर और बाहर अपनी हरकतों से स्पष्ट कर दिया है कि वे लोग लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक संस्थाओं में विश्वास नहीं करते हैं। राजद नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष को अपमानित किया और तेजस्वी- तेजप्रताप सहित उनके विधायकों ने स्पीकर की कुर्सी पर कब्ज़ा जमा लिया था। तेजस्वी यादव को अपनी और राजद नेताओं के उदंडतापपूर्ण हरकतों के लिए बिहार की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए।”