पटना, मार्च 26, 2021: दानापुर रेल मंडल के लिए गुरुवार का दिन माल लदान के क्षेत्र में ऐतिहासिक रहा। वित्तीय वर्ष (2020-21) दिये गए निर्धारित लक्ष्य 1.3 लाख टन को पार करते हुए मंडल द्वारा 25 मार्च को 20 लाख टन (दो मिलियन टन) माल लदान पूरा कर ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त किया है, यह उपलब्धि कोरोना काल में किया गया है।

इस खास मौके पर मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर सुनील कुमार ने केन्द्रीय रेल नियंत्रण कक्ष, दानापुर में पहुंचकर वहां मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को केक काटकर बधाई दी।

उन्होंने कहा, “दानापुर मंडल को भारतीय रेल में मुख्यतः यात्री गाड़ियों के परिचालन के बारे में ही जाना जाता रहा है, लेकिन अब इस मंडल ने माल लदान की दिशा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हुए, नया कीर्तिमान स्थापित कर डाला। उन्होंने कहा इस कार्य को योजनबद्ध तरीके से मंडल के शेखपुरा, फतुहा, वेना, चाकंद इत्यादि स्थानों पर माल लदान कर पहली बार 20 लाख टन माल लदान किया गया।”

इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) विभूति भूषण गुप्ता एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) महेश कुमार राय सहित सभी शाखा अधिकारी एवं ई.सी.आर.के.यू.के एसएनपी श्रीवास्तव उपस्थित रहे।