दीपांकर झा
कटिहार, दिनांक 24.03.2021: विश्व यक्ष्म दिवस के अवसर पर जिला यक्ष्मा केन्द्र के सभागार में सिविल सर्जन डॉ डी एन पाण्डेय, एसीएमओ डॉ बी के चौधरी, डीआईओ डॉ डी एन झा एवं सी डी ओ डॉ अशरफ रिजवी, डॉ आर सुमन, डी पी सी मजहर अमीर, डी ई ओ अनमोल चन्द्र खाँ एवं सभी एस टी एस, एस टी एल एस एवं डब्लू एच पी के सभी कर्मचारी मौजूद थे।
कार्यक्रम का शुरुआत श्रीमति चंदा रानी, टीएबी एच भी के द्वारा सिविल सर्जन को पुष्प गुछ दे कर सम्मानित किया गया।
सिविल सर्जन ने कहा कि अब समय आ रहा गया है हमलोग मिलकर टी बी को 2025 तक खत्म करेगें। टी बी करोना जैसी महामारी से ज्यादा खतरनाक है।
उन्होनें टीबी बीमारी के समुचित ईलाज एवं खोज को व्यापक स्तर से करने पर जोड़ दिया।
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अशरफ रिजवी ने बताया कि कटिहार जिला में जनवरी एवं फरवरी में कुल 784 मरिजो को खोजा गया। जिसमें वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के द्वारा कुल 547 मरीजो का नोटिफिकेशन किया गया।
उन्होने बताया कि नीजी चिकित्सको के यहॉ भी सरकारी दवा एवं जाँच के साथ-साथ उन मरीजो को 500 रुपये प्रति माह की सहायता राशि उनके खाते में डी बी टी के माध्यम से दी जा रही है।
कार्यक्रम में मौजूद वर्ल्ड हेल्थ पाटनर्स के जिला समन्वयक श्री कमलेश कुमार साहु ने जानकारी दी कि जून 2020 से निजी चिकित्यको के यहॉ भी टी बी मरीजों को सरकार में दी जाने वाली सारी सुविधा उन्हीं के क्लनिक उलब्ध है। जून 2020 से अब तक वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स के कुल 4850 मरीजों को चिन्हित किया गया जिसमें 45 मरीज एम डी आर टी बी के हैं।
जिला स्वास्थ्य समिति यक्ष्मा के तरफ से कटिहार के सभी चौक चौराहो एवं रेलवे स्टेषन पर टी बी जागरुकता बैनर एवं मास्क का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में मनोज कुमार सिंह, लिपिक, प्रकाश चन्द्र चौधरी सांख्याकी लिपिक, संजय कुमार, योगेन्द्र प्रसाद पाल रामेश्वर उरॉँव, वीर चन्द्र पटेल, सुदर्शन प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार सिंह, मो सबीर आलम, कमलेश यादव, निरज सिंह, गायत्री कुमारी, रजनी कुमारी, इत्यादि मौजूद थे।