पटना, 13 मई 2021: प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु संचालित टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस क्रम में आयुक्त ने पटना विमेंस कॉलेज स्थित बृहद एवं विशेष टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। केंद्र पर टीकाकरण के लिए चार टीमें गठित कर स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा कोविड मानक, साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा गया है। दंडाधिकारी की तैनाती कर प्रभावी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। आयुक्त ने टीकाकरण के लिए उपस्थित लोगों से फीडबैक प्राप्त किया गया। लोगों ने केंद्र की व्यवस्था तथा टीकाकरण कार्य की सुचारू व्यवस्था को संतोषजनक एवं सराहनीय बताया।

18+ के लिए 56 केंद्र, 10 विशेष केंद्र एवं दो मोबाइल टीम कार्यरत

आयुक्त ने केंद्र पर मौजूद अधिकारियों से टीकाकरण के बारे में फीडबैक प्राप्त किया। अवगत कराया गया की 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए जिले में 56 केंद्र बनाए गए हैं तथा 10 विशेष टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। साथ ही दो मोबाइल टीम भी कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त हेल्थ केयर वर्कर फ्रंटलाइन वर्कर तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 119 सेशन साइट कार्यरत हैं। विशेष टीकाकरण केंद्र श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, गांधी मैदान, महिला आईटीआई कॉलेज, दीघा, पटना विमेंस कॉलेज, नेहरू पथ, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, मीठापुर, केंद्रीय विद्यालय, कंकड़बाग, केंद्रीय विद्यालय, दानापुर, केंद्रीय विद्यालय, शेखपुरा, ए एन कॉलेज, पटना, रामदेव महतो सामुदायिक भवन, पटना सिटी, एमएए कॉलेज गुलजारबाग है।

उन्होंने कहा, “सभी केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने तथा साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है। टीकाकरण के लिए निबंधन करायें तथा निर्धारित स्लॉट के अनुरूप ही केंद्र पर आयें ताकि केंद्र पर अनावश्यक भीड़ न लगे। संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु टीका जरूरी है। अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा हेतु टीकाकरण के लिए निबंधन कराने तथा निबंधन के उपरांत निर्धारित स्लॉट सेंटर, तिथि एवं समय के अनुरूप केंद्र पर आने का निर्देश दिया गया है ताकि केंद्र पर अनावश्यक भीड़ भाड़ की स्थिति पैदा न हो और लोग आसानी से केंद्र पर टीका ले सकें।”

अब तक 789778 लोगों ने लिया टीका

टीकाकरण अभियान में तेजी आई है पटना जिला अंतर्गत अब तक 789778 व्यक्ति ने टीका लिया है। इसके अंतर्गत हेल्थ केयर वर्कर 113802, फ्रंटलाइन वर्कर 89436, 45 वर्ष से अधिक 568798, 18 -44 आयु वर्ग के 19709 लोगों ने टीका लिया है। कुल टीकाकृत होने वाले व्यक्तियों में पहला डोज लेने वाले की संख्या 593034 दूसरा डोज लेने वाले की संख्या  196744 है। 12 मई को कुल 12417 लोगों ने टीका लिया है।

दूसरा डोज ससमय लें

आयुक्त ने कहा, “45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति जो पहला डोज ले चुके हैं वे दूसरा डोज समय पर ले लें। कोविशील्ड के लिए दूसरा डोज 6 सप्ताह से 8 सप्ताह के बीच में तथा को- वैक्सीन के लिए 4 सप्ताह से 8 सप्ताह के बीच में दूसरा डोज लेना है। अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा हेतु एहतियाती उपाय के तहत वैक्सीन का दूसरा डोज समय पर लें।”

लॉकडाउन का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु आयुक्त ने किया निरीक्षण

प्रमंडलीय आयुक्त ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लॉकडाउन के प्रभावी कार्यान्वयन का जायजा लिया। उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश का शत- प्रतिशतअनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु सभी एसडीओ, एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने तथा सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग  एवं अनुश्रवण करने का जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को  निर्देश दिया।