पटना, 13 मई 2021: पटना जिला अंतर्गत जरूरतमंद  और असहाय लोगों के लिए 17 सामुदायिक रसोई केंद्र संचालित किया गया है। इन 17 सामुदायिक रसोई केंद्रों में अब तक 73321 लोगों ने भोजन ग्रहण किया है। केंद्र की प्रभावी मॉनिटरिंग जिला आपदा शाखा द्वारा आपदा प्रबंधन संचालन प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है तथा केंद्र की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। केंद्र पर कोविड मानक तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है।

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को इन सामुदायिक केंद्रों का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों से भी बातचीत कर फीडबैक लिया। आयुक्त के साथ क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी सर्व नारायण यादव, अपर समाहर्ता सामान्य विनायक मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार जिला, प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इन जगहों पर चल रहा है सामुदायिक रसोई केंद्र

1) पटना उच्च विद्यालय गर्दनीबाग

2) कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना

3) इंटर मिलर स्कूल पटना

4) संत सेवेरेंस हाई स्कूल कदमकुंआ

5) बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय गोलघर

6) राजकीय उच्च विद्यालय मंगल तालाब पटना सिटी

7) राजकीय आर्य कन्या उच्च विद्यालय मंसूरगंज पटना सिटी

8) ESIC अस्पताल बिहटा

9) गायघाट रेन बसेरा

10) मलाही पकड़ी रैन बसेरा कंकड़बाग

11) नूतन राजधानी अंचल कार्यालय

12) कुनकुन सिंह लेन के समीप साइंस कॉलेज के पास

13) मैकडोबल चौक राजेंद्र नगर

14) सैदपुर नहर

15) पाटलिपुत्रा पानी टंकी

16) डीएवी सगुना मोड़

17) श्रीरघुनाथ प्रसाद बालिका  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंकड़बाग।