बिहार, अप्रैल 29,2021: बिहार पोस्टल सर्किल, इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरु हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि मई 26, 2021 है। इच्छुक आवेदक appost.in पर जाकर ऑनलाइन प्राक्रिया पूरी कर सकते हैं।

इस भर्ती से ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के कुल 1940 पदों के लिए एप्लीकेशन जारी किया गया है। ऑफिसियल वेबसाइट पर डिवीज़न और कटैगरी के हिसाब से

वेकन्सी की डिस्क्रिप्शन उपलब्ध करायी गयी है। कैंडिडेट्स इसे वेबसाइट पर चेक कर सकते है।

इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते है, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथमेटिक्स, लोकल लैंग्वेज और इंग्लिश में 10वीं की परीक्षा पास की हों। शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर आप अधिसूचना देख सकते है। अप्लाई करने के लिए आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल तय की गई है। जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान है। ऑनलइन अप्लाई करने के लिए, कैंडिडेट्स को appost.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं । वहा पर ऑनलाइन एप्लीकेशन का लिंक उपलब्ध कराया गया है। उम्मीदवारों को तीन चरणों में आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। पहले चरण में रजिस्ट्रेशन, दूसरे में फी पेमेंट और तीसरे चरण में एप्लीकेशन फॉर्म भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी होगी।

कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन नियमों के अनुसार, ऑटोमेटिक जेनरेटेड मेरिट लिस्ट के माध्यम से होगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते है।