मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29, 2021: मुजफ्फरपुर के तीन युवकों ने अकेलापन झेल रहे बुजुर्गों को भोजन/खाना पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। शहर के पंकज पटवारी, सचिन, और निहाल क्राउडफंडिंग से पैसा जुटा कर भोजन बनाने से लेकर उन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

कोरोना महामारी  की दूसरी लहर में कई लोग अपनों की सुध नहीं ले रहे हैं। मुजफ्फरपुर में ही बेटे ने अपने पिता को कोरोना से मौत होने पर सड़क पर छोड़ दिया था। जिले के इन युवाओं की पहल लोगों को सबक देने वाली है।

कोविड संक्रमण से पीड़ित अकेले रहने वाले वैसे बुजुर्गों को खाना पहुंचाने की शुरुआत इन युवाओं ने की है जो अलग-अलग परिस्थितियों का शिकार होकर अकेले रह रहे हैं।

इन तीनो युवाओं ने अपनी इस पहल को अपने दम पर शुरू किया है। हालांकि, पहले ही दिन कई लोग इनकी मदद करने को पहुंचे। पूरे शहरी क्षेत्र में इन युवाओं ने पहले दिन 17 बुजुर्गों के घरों तक खाना पहुंचाया, जो आज बढ़कर 75 से ऊपर हो चुका है।

पंकज पटवारी ने कहा कि कोविड की भयावह स्थिति के बीच कई बुजुर्ग ऐसे हैं जो बीमार हैं और यहां अकेले रह रहे हैं। इनके घरों में कोई खाना बनाने वाला तक नहीं है। इन बुजुर्गों की मदद को लेकर हमने यह शुरुआत की है।