पुणे : दि इन्स्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटंट ऑफ इंडिया (आयसीएआय) के और से आयोजित टीकाकरण मोहिम में १८ से ४४ उम्र के ७०० लोगों का टीकाकरण किया गया. सीए सदस्य, उनके परिवार के लोग, सीए फर्म में के कर्मचारी और ट्रेनी के लिए दत्तवाडी के ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के सहयोग से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.
बुधवार को इस टीकाकरण का शुभारंभ हुआ. २०० लोगों का टीकाकरण इस वक्त हुआ. इसके पहले राव नर्सिंग हॉस्पिटल के सहकार्य से ४५ से ऊपर के उम्र के १०० ज्येष्ठ सीए सदस्यों का टीकाकरण किया गया. ‘आयसीएआय’ के केंद्रीय समिती के सदस्य सीए चंद्रशेखर चितले के मार्गदर्शन के तहत चालू टीकाकरण मोहिम में विभागीय समिती के सदस्य सीए यशवंत कासार, ‘आयसीएआय’ पुणे शाखा के अध्यक्ष और खजिनदार सीए समीर लड्डा, उपाध्यक्ष और सचिव सीए काशिनाथ पठारे, माजी अध्यक्ष सीए अभिषेक धामणे, ग्लोबल हॉस्पिटल अँड रिसर्च इन्स्टिट्यूट येथील डॉ. कौस्तुभ शेंडकर आदी उपस्थित थे.
सीए समीर लड्डा ने कहा,”सीए सदस्य, विद्यार्थी की मदद से ‘आयसीएआय’ पुणे शाखा ने ‘स्पेशल कोविड-१९ टास्क फोर्स’ की स्थापना की है. वैसे ही टीकाकरण मोहिम, रक्तदान, प्लाज्मादान शिविर का आयोजन, क्वारंटाईन या अस्पताल में भर्ती सीए के बच्चों के लिए अस्पताल में रहने की व्यवस्था, आवश्यक चिकित्सा सहायता, दवाएं, क्वारंटाईन वार्ड की स्थापना आदि काम टास्क फोर्स कर रही है. कोविड- १९ पर जागरूकता व्याख्यान ऑनलाइन आयोजित किए जा रहे हैं. पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. अजीत कुलकर्णी, ऑन्कोपैथोलॉजिस्ट डॉ. दीपक लड्ढा इन्होंने मार्गदर्शन किया. प्रमुख पदाधिकारियों के साथ-साथ पुणे शाखा के सदस्यों, ‘विकासा’ के छात्र सदस्यों और कर्मचारियों का सहयोग उल्लेखनीय है.”