पुणे, २९/०८/२०२३: दक्षिण पश्चिम रेलवे पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों के लिए दिनांक 29.8.2023 को 06553 यशवंतपुर-बनारस-यशवंतपुर भारत गौरव ट्रेन चलाएगा।
यशवंतपुर-बनारस-यशवंतपुर भारत गौरव ट्रेन दिनांक 29.08.2023 को सुबह 10.00 बजे यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी और दक्षिण पश्चिम रेलवे, मध्य रेल और पश्चिम मध्य रेलवे से होते हुए बनारस पहुंचेगी।
उक्त ट्रेन दिनांक 30.08.2023 को दक्षिण पश्चिम मार्ग से मध्य रेल पहुंचेगी मिरज, पुणे, दौंड कॉर्ड लाइन, मनमाड, भुसावल और खंडवा में रुकेगी एवं पश्चिम मध्य रेलवे से आगे की यात्रा करेगी।

अपनी वापसी यात्रा पर ट्रेन संख्या 06554 दिनांक 01.09.2023 को बनारस से प्रस्थान करेगी दिनांक 05.09.2023 को पश्चिम मध्य मार्ग से होते हुए मध्य रेलवे पहुंचेगी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, दौंड कॉर्ड लाइन, पुणे और मिरज में रुकेगी और दक्षिण पश्चिम रेलवे से आगे की यात्रा करेगी। .

संरचना: एलएचबी रैक – 11 वातानुकूलित 3-टियर, 1 भोजनयान (पेंट्री कार) और 2 जेनरेटर कार।

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “देखो अपना देश” के तहत भारत सरकार की अभिनव पहल के अनुरूप है। आईआरसीटीसी की यह पर्यटक ट्रेन एक सर्व-समावेशी टूर पैकेज होगी और आईआरसीटीसी मेहमानों को एक सुरक्षित और यादगार अनुभव प्रदान करने का प्रयास करेगा।