पुणे, २२/०८/२०२३: पुणे मंडल प्रशासन मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दू दुबे के मार्गदर्शन में अपने यात्रियों के लिए यात्रा के दौरान तथा रेलवे स्टेशन पर विभिन्न मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में सतत प्रयासरत है I

इसी क्रम में पुणे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित महिला प्रतीक्षालय में शिशु स्तनपान कक्ष की सुविधा उपलब्ध की गई है I प्रतीक्षालय में अलग से स्थापित इस कक्ष में कुर्सी, टेबल, पंखा , लाइट सहित अन्य सुविधाओं के साथ कक्ष को अंदर और बाहर से लॉकिंग सिस्टम की सुविधा है I

एनजीओ “चाइल्ड हेल्प फाउंडेशन” के सहयोग से कक्ष की सुविधा के लग जाने से स्टेशन पर गाड़ी की प्रतीक्षारत महिलाएं अपने बच्चों को खाना खिलाते समय सुरक्षित तथा सहज महसूस करेंगी ।

मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दु दुबे, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बृजेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मिलिंद हिरवे के नेतृत्व में एवं पुणे स्टेशन के डायरेक्टर श्री मदनलाल मीणा के संयोजन में रेल प्रशासन अपने यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए इस प्रकार के उपक्रम के माध्यम से अग्रसर है I