जयपुर, 13 मई 2021: मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर जन अनुशासन पखवाडे़ के दौरान प्रदेश में कोई भूखा नहीं सोये को साकार करने के लिए स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल के निर्देश पर कोटा जिले में इंदिरा रसोई योजना से शहर में ना केवल 22 कार्यस्थलों पर नियोजित श्रमिकों को दोनों वक्त का निशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है बल्कि जरूरतमंद श्रमिकों को रोजगार के विकल्प भी प्रदान किये जा रहे हैं।
स्वायत्त शासन मंत्री श्री धारीवाल ने बताया कि सरकार की मंशा जरूरतमंद श्रमिकों को समय पर रोजगार मिले तथा कोई भी नागरिक भूखा नहीं सोये, इसके लिए सभी इन्दिरा रसोई योजना से कार्यस्थलों पर नियोजित श्रमिकों को दोनों वक्त का ताजा एवं गुणवत्तायुक्त भोजन निशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में श्रमिकों का पलायन रोककर जन अनुशासन पखवाडे के दौरान नजदीकी कार्य स्थलों पर नियोजित करने के निर्देश शहरी विकास संस्थाओं को प्रदान किय गये हैं। इसमें चिन्हित कार्य स्थलों पर नगर विकास न्यास एवं नगर निगम की टीम द्वारा श्रमिकों को ताजा भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
स्वायत्त शासन मंत्री ने बताया कि कोटा जिले में नगर विकास न्यास एवं नगर निगम द्वारा विकास कार्य कराये जा रहे हैं जिनमें बड़ी संख्या में श्रमिक कार्यरत हैं। ऎसे सभी श्रमिकों का पलायन रोककर कार्यकारी एजेंसियों को निर्देश दिये है कि नियोजित श्रमिकों का आकलन कर उन्हें कार्य स्थल पर ही दोनों समय भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा सभी कार्य स्थलों पर भोजन वितरण किया जा रहा है जहां सरकारी कार्य अथवा निजी क्षेत्र में प्रगतिरत कार्य में नियोजित कोई भी श्रमिक निशुल्क भोजन प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने बताया कि यदि किसी श्रमिक को नियमित कार्य मिलने में परेशानी आ रही है अथवा जन अनुशासन पखवाड़े के कारण कार्य नहीं मिलने से बेरोजगार है तो उसे कार्य दिलाने के लिए नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गये है। उन्होंने बताया कि कोई भी श्रमिक इस दौरान कार्य के बिना बेरोजगार नहीं रहेगा तथा कोटा शहर में भूखा नहीं सोयेगा, यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को पाबन्द किया गया है।
22 कार्यस्थलों पर मिलता है भोजन-
कोटा नगर विकास न्यास अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर श्री उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि कोटा शहर में नगर विकास न्यास एवं नगर निगम द्वारा 22 कार्य स्थलों को चिन्हित किया गया है जहां नियमित भोजन वितरण किया जाता है। उन्होंने बताया कि चम्बल रिवर फ्रंट के पूर्व एवं पश्चिमी तट पर, एमबीएस अस्पताल, सन्त तुकाराम सामुदायिक भवन, स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स, अंटाघर सर्किल अंडरपास, नयापुरा चौराहा सौंदर्यीकरण स्थल, किशोरसागर तालाब की पाल, गुमानपुरा फ्लाईओवर, अदालत चौराहा, विवेकानन्द सर्किल, चन्द्रेसल, 80 फीट रोड़ अंडरपास निर्माण, देवनारायण नगर आवासीय योजना, काला बादल सामुदायिक भवन, परिजात कॉलोनी, गोबरिया बावड़ी सर्किल, एरोड्रम सर्किल, घोड़े वाले बाबा सर्किल, ऑक्सीजोन पार्क, सिटीमॉल के सामने, अनन्तपुरा फ्लाईओवर तथा मल्टीपरपज स्कूल में निर्माणाधीन मल्टीस्टोरी पार्किंग स्थल पर रोजना 2400 पैकेट भोजन वितरण किया जाता है।