पुणे, 04 जुलाई 2021: “पिछले डेढ़ साल से रातदिन मेहनत कर के मरीजों को जीवनदान देनेवाले सभी डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ ईश्वर का रूप है. शरीर को रोगमुक्त रखने में डॉक्टर्स और समाज को भयमुक्त रखने में पुलिस चोवीसों घंटे काम कर रही है. इस दौरान कई डॉक्टर्स और पुलिस कर्मियों को अपनी जान न्यौछावर करनी पड़ी. लेकिन फिर भी डॉक्टर और पुलिस डटकर इस लड़ाई का सामना कर रहे है,” ऐसा प्रतिपादन पिंपरी चिंचवड के कमिशनर ऑफ़ पुलिस (सीपी) कृष्ण प्रकाश ने किया.

राउंड टेबल इंडिया के तहत ‘पुणे अर्बन राउंड टेबल चॅप्टर २८९’ की ओर से ‘डॉक्टर्स डे’ के अवसर पर कृष्ण प्रकाश के हातो डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया. निगडी स्थित पुणे जिल्हा शिक्षण मंडळ संचालित आयुर्वेद रुग्णालय अँड स्टर्लिंग मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल से संबंधित १२५ डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया. डॉक्टर्स डे के अवसर पर केक काटकर डॉक्टर, नर्स व अन्य मेडिकल स्टाफ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई. साथही उन्हें मनशांति देने के लिए मेडिटेशन का प्रबंधन किया गया था.
आयुर्वेद रुग्णालय एंड स्टर्लिंग मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में हुए इस समारोह में पिंपरी चिंचवड महापालिका की मेडिकल अफसर डॉ. वर्षा डांगे, अस्पताल की प्रिंसिपल डॉ. रागिणी पाटील, संचालक डॉ. अनिरुद्ध टोणगावकर, डॉ. विकास मंडलेचा, ‘राउंड टेबल इंडिया एरिया-१५’ के नियोजित चेअरमन कीर्ती रुईया, ‘पुणे अर्बन राउंड टेबल चॅप्टर २८९’ के नियोजित चेअरमन अंशुल मंगल, चेयरमैन अक्षत रुईया आदी उपस्थित थे.
कीर्ती रुईया ने कहा, “कोरोना काल में डॉक्टरोने किया काम सराहनीय है. रातदिन मरीजों पर उपचार कर के उन्हें बचने में लगे इस डॉक्टर्स के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की भावना से हमने इस समारोह का आयोजन किया. सभी डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और पुलिस ने किया काम हम सब के लिए प्रेरक है.” डॉ. वर्षा डांगे, डॉ. रागिणी पाटील ने भी अपने विचार रखे. डॉ. राकेश नेवे, नवीन गोयल ने सूत्रसंचालन किया.