पुणे, 04 जुलाई 2021: शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में ११२ साल से अधिक काल कार्य करनेवाले पुणे विद्यार्थी गृह संस्था के कार्याध्यक्ष सुनील पांडुरंग रेडेकर बने है. सेक्रेटरी के रूप मे प्रा. राजेंद्र संपत कांबले को फिर एक बार चुना गया. संस्था के नियामक मंडल के अध्यक्ष राधाकृष्ण विखे पाटील ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन किया और शुभेच्छा दी.
हाल ही में हुए काउंसिल और संचालक मंडल के सभा में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की गई. सभी पदाधिकारी संस्था के देणगीदार, माजी विद्यार्थी, सेवक और विद्यमान संचालक है. उप कार्याध्यक्ष के रूप में एस. एम. जिर्गे, ट्रेजरर के रूप में आनंद गंगाधर कुलकर्णी और रजिस्ट्रार के रूप में अमोल मधुकर जोशी को चुना गया है. इस वक्त संचालक मंडल के संजय गुंजाल, रमेश कुलकर्णी, राजेंद्र बोऱ्हाडे, राजेंद्र कडुसकर, कृष्णाजी कुलकर्णी आदि उपस्थित थे.
सुनील रेडेकर ने कहा, “११२ साल की परंपरा लेकर काम करनेवाले संस्था के कार्याध्यक्ष के रूप में काम करने का अवसर मिलना खुशी की बात है. जिस संस्था में शिक्षा ली, उसी संस्था में पदाधिकारी के रूप में काम करना और संस्था के परंपरा को संभालना जिम्मेदारी का काम है. संस्था के ६ शाखाएं हैं. ६५ शिक्षा और सामाजिक विभाग है. यहां पर ३०००० विद्यार्थी शिक्षण ले रहे हैं. इसमें और सहयोग देकर संस्था का विस्तार करने का प्रयत्न हम करेंगे.”