पटना, मार्च 15, 2021: बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने नेता विपक्ष तेजस्वी यादव को आईआरसीटीसी घोटाले का चार्जशीटेड व्यक्ति बताते हुए इस्तीफे की मांग की है। निखिल आनंद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल को एक चार्जशीटेड व्यक्ति को नेता विपक्ष के पद पर नहीं रखना चाहिए क्योंकि यह समाजवादी राजनीति की मर्यादा और गरिमा के खिलाफ है। निखिल आनंद ने सामाजिक न्याय की राजनीति का दावा करने वाली पार्टी राजद के राष्ट्रीय नेतृत्व से अपील किया है कि परिवार से अलग किसी दलित- अति पिछड़ा- पिछड़ा समाज के व्यक्ति को नेता विपक्ष चुन लें।
निखिल आनंद ने राजद नेतृत्व को सुझाव देते हुए कहा है कि दलित या अति पिछड़ा समाज में कई अच्छे लोग विधायक बने हैं जिनकी काबिलियत और अनुभव तेजस्वी जी- तेजप्रताप जी से ज्यादा है। कुशवाहा समाज के आलोक मेहता भी नेता विपक्ष के एक बेहतर ऑप्शन हो सकते है। वैसे अगर यादव से ही बनाना है तो वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र जी को नेता विपक्ष घोषित किया जा सकता है।