पटना:  राजधानी पटना स्थित मंदिरी नाला निर्माण कार्य हेतु तकनीकी बाधाएं दूर कर ली गई हैं। उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत मंदिरी नाला निर्माण का कार्य शीघ्र ही शुरू होगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 67 करोड़ की लागत से बनने वाले मंदिरी नाला की कुल लंबाई 1289 मीटर एवं चौड़ाई 9 मीटर होगी। मंदिरी नाला इनकम टैक्स गोलम्बर से शुरू होकर बांस घाट स्थित काली मंदिर तक जाएगा। इसके निर्माण हो जाने से बेली रोड और अशोक राजपथ आसानी से जुड़ जाएगा तथा यातायात सुगम होगा। साथ ही, मंदिरी के इलाके में नाला के किनारे आवासित लोगों को स्वच्छ एवं हाइजेनिक वातावरण मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि मंदिरी नाला निर्माण के क्रम में वेंडिंग जोन, बेहतर लाइटिंग एवं लैंडस्कैपिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। बिजली के तार अंडरग्राउंड किए जाएंगे।

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने पटना स्‍मार्ट सिटी पिरयोजना के अन्‍तर्गत मंदिरी नाला के ऊपर पथ निर्माण की योजना की स्‍वीकृति मिलने पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को धन्‍यवाद दिया। मंदिर नाला के ऊपर पथ के निर्माण के लिए उनके द्वारा की गयी पहल का परिणाम आज साकार होता दिख रहा है। नितिन नवीन ने पटना स्मार्ट सिटी के 19 बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव के पारित होने पर पटना स्मार्ट सिटी के बोर्ड के सदस्यों को धन्यवाद दिया। इसके निर्माण के उपरांत पटना शहर में स्वच्छता के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों में यह एक सार्थक प्रयास होगा।

नवीन में आशा जतायी की इस पथ के निर्माण से नगरीय सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी तथा बेली रोड से अशोक राजपथ में सम्‍पर्कता बढ़ेगी। संवेदक द्वारा कार्य ससमय पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने कहा कि पथ में बेहतर रौशनी की व्यवस्था होगी तथा पथ के दोनो तरफ आकर्षक सजावट भी होगी। इससे मंदिरी, छीना कोठी, छकन टोला, चकरम, गोलघर के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा

पथ निर्माण मंत्री ने कहा की यातायात की सुगमता हेतु सरकार प्रयासरत है और स्‍मार्ट सिटी के अन्‍तर्गत प्रस्‍तावित फुट ओवर ब्रिज के भी निर्माण हो जाने से पैदल यात्रियों को सुविधा होगी।