हाजीपुर: पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है। इस दिन पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था विभाग, पूमरे, हाजीपुर द्वारा जन-जागरूकता हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, इन कार्यक्रमों में बच्चों को पर्यावरण संबंधी जागरूकता तथा प्रोत्साहन हेतु निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी संदर्भ में पूर्व मध्य रेलवे स्तर पर रेलकर्मियों के बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें निबंध का शीर्षक Ecosystem restoration रखा गया।

निबंध लेखन प्रतियोगिता में कुल 04 प्रतिभागियों को सफल घोषित किया गया, जिसमें प्रथम स्थान श्रेया सिंह पिता-श्री श्रीनिवास, लेखा सहायक/लेखा, द्वितीय स्थान आशुतोष नारायण, पिता-श्री अमरनाथ पाण्डेय, यातायात निरीक्षक/सवारी, परिचालन को प्राप्त हुआ जबकि तृतीय स्थान पर दो प्रतिभागी सफल रहे एक सूर्यांश गोस्वामी, पिता-श्री महेश कुमार, वरीय अभियंता/आईटी, लेखा एवं दूसरा अंशिका माही, पिता-श्री दिलीप कुमार सिंह, कार्याधी, इंजीनियरिंग को मिला।

इन सभी प्रतिभागियों को एस.एस.पाराशर, मुख्य पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक (CEnHM) के द्वारा सोमवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर प्रसाद, उप मुख्य पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक एवं पर्यावरण अनुभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।