हाजीपुर: समस्तीपुर मंडल के मुक्तापुर और समस्तीपुर रेलखंड (डाउन लाइन) के मध्य रेल पुल के निकट बाढ़ के पानी के जलस्तर में कमी आने तथा रेलवे ट्रैक को परिचालन हेतु फिट पाए जाने के बाद सोमवार से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो गया है।

विदित हो कि मुक्तापुर- समस्तीपुर स्टेशन के मध्य रेल पुल संख्या 01 के निकट बाढ़ का पानी आ जाने के कारण संरक्षा और यात्री सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित किया गया था।

डाउन लाइन पर परिचालन पुनर्बहाली के बाद पूर्व में रद्द/मार्ग परिवर्तन/आंशिक समापन/आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनों की पुनर्बहाली की गयी है:

पुनर्बहाल की गई स्पेशल ट्रेनें:

1) सोमवार को 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल जयनगर से भागलपुर तक गयी।

2) सोमवार को 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल का परिचालन समस्तीपुर-दरभंगा के मध्य किया गया।

3) सोमवार को 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दरभंगा और समस्तीपुर के मध्य किया गया।

4) 18 जुलाई को अमृतसर से चलने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन जयनगर तक जाएगी।

5) 18 जुलाई को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर स्पेशल ट्रेन जयनगर तक जाएगी।

6) 18 जुलाई को अमृतसर से चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन जयनगर तक जाएगी।

7) 20 जुलाई को 04649 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर से प्रस्थान करेगी।

8) 20 जुलाई को 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर से प्रस्थान करेगी।

9) 20 जुलाई को 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन जयनगर से प्रस्थान करेगी।

10) 20 जुलाई को 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा से प्रस्थान करेगी।

11) 19 जुलाई को 03156 सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग से किया गया।

12) 19 जुलाई को 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग से जाएगी।