भोपाल, 8 अप्रैल 2021: किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि लापरवाह एवं गैर-जिम्मेदारी अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। किसानों से किसी भी प्रकार की बेईमानी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। छापीहेड़ा कृषि उपज मण्डी समिति के प्रभारी सचिव की शिकायत मिलने पर कृषि मंत्री ने सख्त कार्यवाही करते हुए प्रभारी सचिव श्री हरिप्रसाद वर्मा को निलंबित करने के निर्देश दिये।

प्रबंध संचालक-सह-आयुक्त, मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड सुश्री प्रियंका दास ने राजगढ़ जिले की कृषि उपज मण्डी छापीहेड़ा के मण्डी निरीक्षक एवं प्रभारी सचिव श्री हरिप्रसाद वर्मा को दुकानों की नियम विरुद्ध नीलामी करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया है कि श्री वर्मा द्वारा नीलामी संबंधी विज्ञप्ति या सूचना-पत्र जारी न करते हुए निर्धारित दर से कम कीमत में दुकानों को नीलाम कर मण्डी को आर्थिक क्षति पहुँचाने संबंधी अनियमितता में संलिप्त पाया गया है। प्रबंध संचालक ने बताया है कि निलंबन अवधि में श्री वर्मा का मुख्यालय मण्डी बोर्ड आंचलिक कार्यालय, भोपाल रहेगा। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन-निर्वाह भत्ते की नियमानुसार पात्रता रहेगी।