हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 05279 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी 1 अगस्त से अगले आदेश तक सहरसा से प्रत्येक रविवार को तथा 05280 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 2 अगस्त से अगले आदेश तक आनन्द विहार टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को चलाई जायेगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव के मानकों का पालन करना होगा।

 

05279 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी 1 अगस्त से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को सहरसा से 11.37 बजे प्रस्थान कर सेमरी बख्तियारपुर से 11.54 बजे, मानसी से 12.55 बजे, खगड़िया से 13.07 बजे, बेगूसराय से 13.53 बजे, बरौनी से 14.45 बजे, शाहपुर पटोरी से 15.28 बजे, हाजीपुर से 16.20 बजे, सोनपुर से 16.32 बजे, छपरा से 18.55 बजे, सीवान से 19.45 बजे, भटनी से 20.23 बजे, देवरिया सदर से 20.46 बजे, गोरखपुर से 22.10 बजे, बस्ती से 23.12 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.40 बजे, लखनऊ से 03.20 बजे, शाहजहाँपुर से 05.50 बजे, बरेली से 07.00 बजे, मुरादाबाद से 08.48 बजे, तथा गाजियाबाद से 11.11 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.45 बजे पहुंचेगी।

 

वापसी यात्रा में 05280 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 2 अगस्त से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 17.10 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 17.45 बजे,  मुरादाबाद से 20.38 बजे, बरेली़ 22.08 बजे, शाहजहाँपुर से 23.15 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 02.05 बजे, गोण्डा से 04.50 बजे, बस्ती से 06.27 बजे, गोरखपुर से 08.05 बजे, देवरिया सदर से 09.00 बजे, भटनी से 09.25 बजे, सीवान से 10.10 बजे, छपरा से 12.00 बजे, सोनपुर से 13.10 बजे, हाजीपुर से 13.25 बजे, शाहपुर पटोरी से 14.05 बजे, बरौनी से 15.40 बजे, बेगूसराय से 16.06 बजे, खगड़िया से 16.50 बजे, मानसी से 17.33 बजे तथा सेमरी बख्तियारपुर से 17.59 बजे छूटकर सहरसा 18.50 बजे पहुंचेगी।

इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा पेन्ट्रीकार के 01 कोच लगाये जायेंगे।