पुणे, १८/०३/२०२३: सोलापुर मंडल के दौंड – मनमाड रेलमार्ग के बेलापुर -चितली – पुनतांबा स्टेशनों के बीच ब्लॉक लेकर रेल मार्ग दोहरीकरण से संबंधित विभिन्न आवश्यक तकनीकी कार्य किए जाएंगे इस कारण कुछ गाड़ियां रद्द, पुनर्निर्धारित समय तथा परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी I
रद्द रहनेवाली गाड़ियां
गाड़ी संख्या 11410 निज़ामाबाद –पुणे 31मार्च तक, दिनांक 26 मार्च को छूटने वाली गाडी संख्या 11039 कोल्हापुर – गोंदिया महाराष्ट्र, गाडी संख्या 12114 नागपुर – पुणे, गाडी संख्या 17630 नांदेड़ – पुणे, तथा दिनांक *27 मार्च को* छूटने वाली गाडी संख्या 11039 कोल्हापुर – गोंदिया महाराष्ट्र, 17630 /17629 नांदेड़ – पुणे –नांदेड़, 12136 नागपुर – पुणे, 12113 पुणे –नागपुर, दिनांक 28 मार्च* को छूटने वाली गाड़ी संख्या12135 पुणे – नागपुर एक्सप्रेस, 11040 गोंदिया – कोल्हापुर, 17629 पुणे –नांदेड़ एक्सप्रेस तथा 29 मार्च को छूटने वाली 11040 गोंदिया – कोल्हापुर रद्द रहेगी I
पुनर्निर्धारित समय पर चलने वाली गाडियां
कुछ गाड़ियों के पुणे से प्रस्थान के समय में बदलाव किया गया है I
(i)दिनांक 20 तथा 27 मार्च को पुणे से छूटने वाली गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित प्रस्थान समय 11.30 के स्थान पर 15.25 बजे रवाना होगी
(ii) दिनांक 21 तथा 28 मार्च को पुणे से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12103 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस, दिनांक 26 मार्च को पुणे से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22845 पुणे –हटिया एक्सप्रेस एवं दिनांक 18 तथा 25 मार्च को पुणे से छूटने वाली गाड़ी संख्या 15030 पुणे –गोरखपुर एक्सप्रेस यह गाडियां दर्शाए गए दिनांक को पुणे से अपने निर्धारित प्रस्थान समय 10.45 के स्थान पर 15.25 बजे रवाना होगी I
परिवर्तित मार्ग से चलनेवाली गाड़ियां
(i) दिनांक 26 एवं 27 मार्च को छूटने वाली गाडी संख्या 12150 दानापुर – पुणे एवं 12780 हज़रत निजामुद्दीन – वास्को गोवा एक्सप्रेस मनमाड- इगतपुरी -पनवेल- लोनावला होकर चलेगी I जबकि दिनांक 26 मार्च को छूटने वाली गाड़ी संख्या 20658 हजरत निजामुद्दीन –हुबली तथा 27 मार्च को छूटने वाली गाड़ी संख्या 11078 जम्मूतवी – पुणे झेलम एक्सप्रेस संत हिरदाराम नगर- रतलाम -वडोदरा -वसई रोड -लोनावला होकर चलेगी I
(ii)दिनांक 25,26 मार्च को हावड़ा से छूटने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा – पुणे एक्सप्रेस तथा 26 मार्च को छूटने वाली गाड़ी संख्या 22846 हटिया –पुणे एक्सप्रेस नागपुर –बल्लारशाह- वाडी –सिकंदराबाद- दौंड होकर चलेगी I
(iii) दिनांक 27 मार्च को पुणे से छूटने वाली 12221 पुणे – हावड़ा एक्सप्रेस तथा कोल्हापुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12147 कोल्हापुर –हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस लोनावला -पनवेल -कल्याण- मनमाड होकर चलेगी I