पुणे, २२/०३/२०२३: पुणे रेल मंडल यात्रियों की सुविधा के लिए सदैव प्रयासरत है इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इंदू रानी दुबे के प्रयासों से पुणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्लीपर क्लास यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल शुरु कर दिया है। पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इसका शुभारंभ अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह तथा स्टेशन डायरेक्टर डॉ. रामदास भिसे की प्रमुख उपस्थिति में किया गया जिसका उद्घाटन इस माह रिटायर हो रहे मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक पुणे श्री अनिल पाडळे के हाथों किया गया I स्लीपर क्लास वेटिंग रूम की सुविधा यात्रियों के लिए निशुल्क उपलब्ध होगी। इस सुविधा से निश्चित रूप से लोगों को लाभ होगा।
इसके अलावा पुणे स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों को सुविधा देते हुए पुराने फूट ओवर ब्रिज संख्या 03 के रैंप को भी दिव्यांग जनों के लिए खोल दिया गया है । दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर तथा बैटरी से चलने वाली कार के माध्यम से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए इस पुल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सुविधा का शुभारंभ इस माह रिटायर हो रहे चीफ टीएनसी-पुणे श्री वेंकट मोरे के हाथों किया गया I
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस सुविधा का लाभ लेने हेतु पुणे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) कार्यालय से कृपया संपर्क करें I कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में यात्रीगण, रेलवे अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे I