पटना: दानापुर मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार ने दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा हेतु उत्कृष्ट कार्य में योगदान देने वाले कुल 14 रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया।

वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी एके आर्य के अनुशंसा पर उत्कृष्ट रेलकर्मियों को मार्च एवं अप्रैल माह- 2021 में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा हेतु उत्कृष्ट कार्य में योगदान देने वालों को पुरस्कृत किया गया।

इसमें परिचालन विभाग के एक, अभियंत्रण विभाग के 12 एवं कैरेज व वैगन के एक रेलकर्मी शामिल हुए। इन कर्मियों के द्वारा रेल फ्रैक्चर, ब्रेक बाईन्डिंग तथा स्प्रींग ब्रोकेन को समय रहते चिन्हित किया गया, जिससे संभावित दुर्घटना को टाला जा सका।

सुरेन्द यादव, ट्रैक मेन्टेनर, बक्सर ने 1 मार्च को ड्यूटी के दौरान, बक्सर स्टेशन सीमा के डाऊन लाईन कि.मी.-554/27-29 पर रेल फ्रैक्चर को चिन्हित कर, तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर, बक्सर एवं कंट्रोल को देकर, तत्काल उक्त खण्ड को संरक्षित किया।

रामदेव हरिजन, तकनीशियन (कैरेज एवं वैगन) पटना, ने  9 मार्च को ड्यूटी के दौरान गाड़ी संख्या 03237 के कोच सं-एल एस/195834 में स्प्रींग टूटा पाकर तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर, पटना एवं कंट्रोल को देकर, समय रहते संरक्षित किया।

अरूण भूषण प्रसाद सिन्हा, स्टेशन मास्टर, बनाही ने 14 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान गाड़ी संख्या-09314 के कोच सं-डब्लुआर094095 जी एस में ब्रेक बाईन्डिंग को चिन्हित किया, जब गाड़ी बनाही स्टेशन से गुजर रही थी। जिसे समय रहते संरक्षित किया गया।

सत्येन्द्र कुमार, ट्रैक मेन्टेनर, दानापुर ने ड्यूटी के दौरान 25 अप्रैल को नेऊरा-दानापुर डाऊन लाईन के किमी 555/24 पर रेल फ्रैक्चर देखकर तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर, नेऊरा एवं कंट्रोल को देकर उक्त खण्ड को संरक्षित किया।

इनलोगों के अलावा, अन्य 10 रेलकर्मीयों सरल यादव, अजय कुमार साव, सुरेन्द्र कुमार राय, नीरज कुमार, उमेश प्रसाद, पप्पु, मोहन प्रसाद, राम अवतार, उधन यादव एवं अजय कुमार तिवारी को भी पुरस्कृत किया गया है। जिन्होंने मंडल के विभिन्न हिस्सों में, मार्च एवं अप्रैल माह -2021 में संरक्षा संबंधी उत्कृष्ट कार्य किये हैं। मौके पर मंडल रेल प्रबंधक कुमार ने इन रेलकर्मियों की काफी प्रशंसा की और कहा आपलोगों की सजगता, कर्तव्यनिष्ठा काबिले तारीफ है, इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी।