जयपुर, 29 अप्रैल 2021: राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने गुरूवार को व्यक्तिशः फोन कर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं उनकी धर्मपत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने फोन पर संवाद में मुख्यमंत्री श्री गहलोत एवं उनकी पत्नी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करतेे हुए उन्हें सावधानी और सतर्कता रखने पर भी जोर दिया।
मुख्य सचिव से कोरोना से उपजे हालात के बारे में ली जानकारी
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने गुरूवार को राज्य के मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य से भी फोन पर बात कर प्रदेश में कोरोना से उपजे हालात के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कोरोना संक्रमित रोगियों के प्रभावी उपचार के साथ ही अस्पतालों में कोरोना के पर्याप्त बैड, ऑक्सीजन एवं दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने इस विकट दौर में सभी स्तरों पर प्रभावी समन्वय और समुचित प्रबंधन के साथ कोरोना बचाव के लिए कार्य किए जाने पर जोर दिया।