जयपुर, 23 मार्च 2022: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि छात्रवृति योजनाओं में आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 निर्धारित है। उन्होंने कहा कि यदि कोई आवेदन करने से वंचित रह गये है तो वे निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते है।

जूली ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को छात्रवृति दी जाती है। विधानसभा क्षेत्र शेरगढ़ में इस योजना में कोई भी आवेदन नहीं किया गया है।

इससे पहले जूली ने विधायक मीना कंवर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति-पिछड़ा वर्ग, डा. अम्बेडकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति एवं मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति योजनान्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रों में से नियमानुसार पात्र विद्यार्थियों के आवेदन पत्रों को स्वीकृत कर भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22  उक्त छात्रवृति योजनाओं में आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 निर्धारित है।

उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत सीमित वित्तीय संसाधन होने के कारण वर्ष 2020-21 के लम्बित आवेदन पत्रों का चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में भुगतान किया जाना संभव नही है। उन्होंने विधान सभा क्षेत्र शेरगढ़ में विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति-पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, डा. अम्बेडकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृति एवं मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 (20 मार्च 2022 तक) योजनावार एवं वर्षवार प्राप्त आवेदन, स्वीकृत एवं लम्बित आवेदन पत्रों का विवरण सदन के पटल पर रखा।